Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें जागरण फिल्म फेस्टीवल में कौन-कौन सी दिखाई जाएंगी फ्र‍ी फिल्‍में, 13 से आगाज, शेड्यूल जारी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 01:44 PM (IST)

    फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ दंगल गर्ल बबीता फौगाट 13 सितंबर को शाम 545 बजे करेंगी और दर्शकों के साथ रूबरू होंगी। तीन दिन तक चलने वाले फेस्‍टीवल में बेहतरीन फिल्‍में दिखाई जाएंगी।

    जानें जागरण फिल्म फेस्टीवल में कौन-कौन सी दिखाई जाएंगी फ्र‍ी फिल्‍में, 13 से आगाज, शेड्यूल जारी

    हिसार, जेएनएन। फिल्मों के दिवानों का इंतजार खत्म हो गया है। दैनिक जागरण का 13 सितंबर से 15 सितंबर तक जागरण फिल्म फेस्टिवल शुरू होने वाला है। फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ दंगल गर्ल बबीता फौगाट 13 सितंबर को शाम 5:45 बजे करेंगी और दर्शकों के साथ रूबरू होंगी। तीन दिन तक चलने वाले इस फिल्मों के मेले में बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वां फिल्म फेस्टिवल सनसिटी में दिखाया जाएगा। सनसिटी मल्टीप्लेक्स में शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में नई और पुरानी फिल्में दिखाई जाएंगी। शहरवासी लंबे समय से दैनिक जागरण से इस फेस्टिवल का इंतजार कर रहे थे। इस फेस्टिवल में जागरण शार्ट फिल्म भी दिखाई जाएंगी। इसमें डायरेक्टर, कलाकार भी पहुंचेंगे। वह लोगों से मिलेंगे और उनको फिल्मों के बारे में बताएंगे।

    दैनिक जागरण की तरफ से इस फेस्टिवल का आगाज पूरे देश में किया जाता है। हर साल होने वाले इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य आम आदमी को सिनेमा से जोडऩा और उनका मनोरंजन करना है। इसमें दिखाई जाने वाले बेहतरीन फिल्मों को लोगों को दिखाकर सिनेमा जगत के बारे में भी बताया जाएगा। इस बार देश भक्ति की फिल्में रहेंगी। यह फेस्टिवल हिसार ही नहीं अपितु देश के अनेक शहरों में करवाया जाता है।

    बुक माय शो पर करवाएं रजिस्ट्रेशन

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में फिल्में देखने के लिए बुक माय शो पर आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यहां पर पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर रजिस्ट्रेशन होगा। अधिक जानकारी के लिए 7206039399 नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं। इसके अलावा 18 साल से ऊपर के युवा ही भाग ले सकेंगे।

    यहां से प्राप्त करें पास

    फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्री पास आप दैनिक जागरण कार्यालय से ले सकते हैं। कार्यालय का पता- प्लॉट नंबर 15, दैनिक जागरण ऑफिस, इंडस्ट्रीयल एरिया हिसार, नजदीक ङ्क्षजदल पुल से ले सकते हैं। यदि आप घर बैठे बुङ्क्षकग करना चाहते हैं तो बुक माय शो एप पर जाकर पूरे दिन की फिल्मों की मात्र 50 रुपये में बुङ्क्षकग करवा सकते हैं।

    यह रहेगा शेड्यूल

    - 13 सितंबर को शाम 5:45 पर फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगी बबीता फोगाट।

    6:15 पर बबीता फोगाट दर्शकों से रूबरू होंगी।

    शाम 7:15 पर फिल्म तशकांत फाइल्स दिखाई जाएगी।

    14 सितंबर को सुबह 11:00 बजे द इरिस परिसनर दिखाई जाएगी।

    दोपहर 12:50 पर फिल्म नकाश

    दोपहर 2:40 पर मील शॉर्ट फिल्म

    दोपहर 2:55 पर आपके आ जाने से शॉर्ट फिल्म

    दोपहर 3:13 पर द वाल दीवार शॉर्ट फिल्म

    दोपहर 3:26 पर आखिरी सलाम शॉर्ट फिल्म

    दोपहर 3:45 पर उरी फिल्म दिखाई जाएगी।

    शाम 6:00 पर रिटायर्ड आर्मी अफसर लोगों से होंगे रूबरू

    शाम 7:00 पर हरजीता।

    15 सितंबर को सुबह 11:00 बजे राम लखन फिल्म दिखाई जाएगी।

    दोपहर 2:05 पर कोटा फैक्ट्री।

    दोपहर 03:30 पर शिनाख्त।

    शाम 04:20 पर स्पेशल स्क्रीनिंग : छोरियां छोरों से कम नहीं होती

    शाम 06:30 पर रश्मि सोमवंशी एक्ट्रेस दर्शकों से रूबरू होंगी।

    शाम 07:40 पर तम्बड़।