जानें कब और कैसे शुरू हुई सपना चौधरी व वीर साहू की लव स्टोरी, 5 साल पहले कहा था - बड़ा खड़ूस है
Sapna Chaudhary Love Story सपना चौधरी की शादी और मां बनने की जानकारी भले ही लोगों को अब मिली हो मगर सपना चौधरी और पति वीर साहू की लव स्टोरी बहुत पहले परवान चढ़ चुकी थी। मगर इसे लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया था।
हिसार, जेएनएन। Sapna Chaudhary Love Story मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मगर उन्होंने अपनी शादी और डिलीवरी की बातें बेहद गुप्त रखी थीं। अब यह मामला सार्वजनिक हो चुका है और उनके पति वीर साहू खुद लाइव आकर इस मामले पर जानकारी दे चुके हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी और वीर साहू की लव स्टोरी कब शुरू हुई और कैसे परवान चढ़ी। ये बात करीब पांच साल पहले की है। जब सपना और वीर पहली बार मिले थे। सपना चौधरी को साहू पहली बार खास पसंद नहीं आए, लेकिन बाद में धीरे धीरे पसंद आने लगे, मगर साहू ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे। अपने रिश्ते को लेकर पहली बार खुलकर बोलने के दौरान सपना ने खुद ये बातें साझा की थी।
हरियाणा के एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने वीर को परिचय देते हुए कहा था कि वीर किसी पहचान का मोहताज नहीं है। मॉडलिंग, एक्टिंग, लेखन से लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट कर रहे हैं। जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम है। सपना चौधरी ने रिश्ते के बारे में पूछने पर कहा था कि मैं जब हिसार की लाडवा गोशाला के एक कार्यक्रम में 2015 या 2016 में पहली बार मैं मिली तो मुझे बेहद खड़ूस लगा। मतलब ऐसा बंदा जिसे न किसी से बात करना पसंद, न किसी से मजाक करना पसंद।
दूसरी बार फिर एक अवॉर्ड शो में मिले जहां फिर से साहू ने मुझे इग्नोर किया। मगर जब मैनें साहू से बात की तो वो शरमा गया कि अब तो बात करनी ही पड़ेगी। फिर मुझे लगा कि वो खड़ूस नहीं बल्कि वो ऐसा इंसान है जो जैसा दिखता है वो ऐसा ही है। फिर हम एक दूसरे को समझने लगे और फिर लगा कि इसको जिसने समझ लिया कि वो इससे दूर नहीं जा सकता।
वहीं वीर साहू ने कहा कि दुनिया की नजर में भले ही सपना कुछ और हो। स्टार हो मगर मेरे लिए सपना अलग ही मायने रखती है। सपना मेरे लिए अपनी सपना है, मेरी दोस्त सपना है। पहले मैं समझता कि सपना चौधरी बस एक कलाकार है मगर जब सपना को करीब से जाना तो पता चला कि उसकी निजी जिंदगी बाकी लोगों से कितनी अलग है। सपना डांसर नहीं है प्रफोर्मर है, महिलाएं तो मुजरा भी करती हैं, मगर सपना ने कभी अंग प्रर्दशन नहीं किया। डांस कई तरह का होता है।
सपना की खूबसूरती को लेकर पूछे गए सवाल पर वीर साहू ने कहा कि मैं सपना को इसलिए पसंद नहीं करता कि सपना स्टार है। मुझे वो अच्छी लगती है। मैं सपना से प्यार करता हूं। इस पर सपना ने भी हंसते हुए हामी भर दी थी कि वे भी वीर से प्यार करती हैं। ये इंटरव्यू जनवरी 2020 का है। इसी महीने में सपना चौधरी और वीर साहू ने शादी भी की थी। मगर इसके बारे में नहीं बताया गया था।
बता दें कि सपना चौधरी फिलहाल हरियाणा के हिसार जिले की तहसील हांसी की काठमंडी स्थित अपनी ससुराल में हैं। सपना चौधरी की शादी जनवरी 2020 में हरियाणवी कलाकर वीर साहू से हुई थी। साहू के पिता धोजाराम लकड़ी के कारोबारी हैं। सपना चौधरी और वीर साहू धूमधाम से शादी करना चाहते थे मगर साहू के फूफा की मौत होने के कारण ये संभव नहीं हो पाया। इसके बाद दोनों ने चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज कर ली।
पिछले दिनों सपना चौधरी ने रोहतक के प्राइवेट अस्पताल में अपनी डिलीवरी करवाई है। इस पूरी प्रक्रिया को परिवार वालों ने गुप्त रखा। किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगने दी गई। यहां तक कि पड़ोसियों तक को जानकारी नहीं लगी। सपना चौधरी फिलहाल अपने पति और बच्चे के साथ ससुराल में हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया पर गुस्सा गए सपना के पति वीर
मगर जब इस बात को फैंस को पता लगा तो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी। इसे लेकर सपना चौधरी के पति वीर साहू भड़क गए और खुद फेसबुक पेज पर लाइव होकर यह खुलासा किया सपना चौधरी और मैनें शादी की है। सपना अब मां बनी है। गलत-गलत बातें करने वालों को जान लेना चाहिए कि किसी की निजी जिंदगी में इस तरह से नहीं घुसना चाहिए।
हरियाणा के बब्बू मान के नाम से फेमस हैं साहू
वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। उनकी मूछें और स्टाइल चर्चा का विषय बना रहता है। वहीं सपना चौधरी की कई एलबम सुपरहिट हैं। मगर सपना तेरी आंख्या का यो काजल खाने से फेमस हुई थीं। वह बिग-बॉस के कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुकी हैं। सपना चौधरी के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।