Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें हिसार में कहां तक 10 रुपये और किस रूट पर 15 व 20 रुपये होगा ऑटो रिक्शा किराया

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 01:41 PM (IST)

    शहरवासियों के लिए आर्थिक राहत की खबर है। शहर के अंदरूनी हिस्से में ऑटो संचालकों ने ऑटो किराया 20 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है। मगर किराया दूरी के अनुसार घटाया गया है। लंबी दूरी के लिए 15 से 20 रुपये भी किराया रहेगा।

    हिसार के अंदर कम दूरी के लिए अब ऑटोरिक्‍शा चालकों ने 10 रुपये किराया लेना सुनिश्चित किया है

    हिसार, जेएनएन। शहरवासियों के लिए आर्थिक राहत की खबर है। शहर के अंदरूनी हिस्से में ऑटो संचालकों ने ऑटो किराया 20 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है। मगर किराया दूरी के अनुसार घटाया गया है। लंबी दूरी के लिए 15 से 20 रुपये भी किराया रहेगा। यह फैसला रविवार को क्रांतिमान पार्क में भाईचारा ऑटो यूनियन रिक्शा हिसार के बैन तले हुई बैठक में लिया गया। इसमें शहर भर से करीब 50 ऑटो संचालक पहुंचे। यूनियन प्रधान मान सिंह दुग्गल की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है। ऑटो संचालकों ने यह फैसला प्रशासन की ओर से शुरू होने जा रही सिटी बस सर्विस को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि ऑटो संचालकों का रोजगार भी चलता रहे। कहां कितना देना किराया देना होगा इसके लिए यह पूरी खबर पढ़ें........

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड की आड़ में बढ़ाया था किराया

    कोविड-19 की आड़ में ऑटो रिक्शा संचालकों ने कम सवारी होने की बात कहते हुए लोगों से 15 रुपये प्रति सवारी की जगह 20 रुपये वसूलने शुरू कर दिए थे जबकि 15 रुपये भी जिला प्रशासन का फैसला नहीं था बल्कि ऑटो संचालकों ने पूर्व में तेल के दाम अधिक होने का बहाना बनाते हुए 10 से 15 रुपये किए थे। कोविड के कारण जहां जनता आर्थिक तंगी झेल रही थी वहीं ऑटो संचालकों की मनमानी के चलते महंगे सफर को भी बेबस थी, लेकिन अब कोविड के कारण बेपटरी हुई व्यवस्थाओं को सरकार धीरे धीरे पटरी पर ला रही है। उसी कड़ी में हिसार में छह ओर सिटी बस सेवा शुरु कर दी है। इसमें न्यूनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम 10 रुपये है। इन बसों की सर्विस शुरू करने का टेंडर हो चुका है। अगले सप्ताह तक इन बसों के चलने की उम्मीद है। निगम प्रशासन ने मौजूदा समय में शहर में 4 सिटी बसें शुरू की हुई है। छह ओर आती देखकर ऑटो संचालक वापस 10 रुपये किराए पर पहुंच गए है। यूनियन के अनुसार सभी चुंगी तक किराया दस रुपये कर दिया है। जबकि बस स्टैंड से कैंट तक के 20 रुपये, आजाद नगर में गंगवा के नजदीक तक के भी यहीं रेट होंगे। इसके अलावा कई जगह 15 रुपये रेट भी किया है जिसमें इंडस्‍ट्रीयल एरिया के पास स्थित जिंदल पुल के पास सातरोड तक 15 रुपये होंगे।

    इन मार्गों पर 10 रुपये किराया होगा

    - बस स्टैंड से जहाजपुल चौक

    - बस स्टैंड से बरवाला चुंगी

    - बस स्टैंड से सिरसा चुंगी

    -  बस स्टैंड से कैमरी रोड फाटक तक

    - बस स्टैंड से लघु सचिवालय

    - बस स्टैंड से जिंदल चौक तक

    शहर में सिटी बसों की ये है स्थिति

    शहर में लोकल बस स्टैंड से मौजूदा समय में चार सिटी बसें चल रही है। जिसमें दो आजाद नगर, एक आधार अस्पताल तक और एक कैंट तक जा रही है। आगामी समय में ये निगम प्रशासन चार और सिटी बस सर्विस शुरु करने वाला है जिसमें दो रायपुर तक, एक कैंट और एक आधार अस्पताल तक चलेंगी। यानि कुल आठ सिटी बसें चलने लगेंगी। नगर निगम प्रशासन का टारगेट इस साल में शहर में 10 सिटी बस सर्विस शुरू करने का है।

    ये भी जानें :

    - नंवबर 2018 में हिसार नगर निगम सीमा में प्रति सवारी किराया - 10 रुपये

    - ऑटो यूनियन ने नवंबर 2018 को तेल के दाम बढऩे की बात कहते हुए किराया किया : 15 रुपये

    - लॉकडाउन में मार्च के बाद किराया बढ़ा : 20 रुपये

    - किराया बढऩे के बाद निगम ने शुरू की सिटी बस सर्विस : जनवरी 2019

    - अक्टूबर 2020 में निगम की सिटी बसों को लेकर बसें चलाने की हुई प्लाङ्क्षनग  : चार सिटी बसें चलेंगी

    - हिसार में ऑटो रिक्शा की संख्या : आठ हजार से अधिक

    - शहर का सबसे व्यस्त मार्ग जिस पर 60 फीसद से अधिक चल रही ऑटो, बस स्टैंड से फव्वारा चौक मार्ग

    -----ऑटो संचालकों की सहमति से कई स्थानों पर किराया 10 रुपये किया है। यदि सोमवार से कोई ऑटो संचालक अधिक किराया वसूलता है तो सवारी इसकी शिकायत यूनियन या पुलिस को करे। यूनियन में भी इस मामले में सवारी का सहयोग करेगी। पुलिस से आग्रह करेगी कि अधिक किराया वसूलने वालों से शिकंजा सके।

    - मान सिंह दुग्गल, प्रधान, भाइचारा ऑटो यूनियन रिक्शा हिसार