Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान सभा ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन करके तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 08:01 PM (IST)

    किसान सभा ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ योजना को रद करने की मांग को लेकर शहरी प्रधान सतबीर रोहिल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    किसान सभा ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन करके तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

    जासं, हिसार: किसान सभा ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में अग्निपथ योजना को रद करने की मांग को लेकर शहरी प्रधान सतबीर रोहिल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तहसीलदार हरकेश गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस योजना को रद्द करवाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 24 जून को पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन करेंगे। जिले भर से किसान इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि आदमपुर व बालसमंद तहसीलों पर खराब फसलों के मुआवजा को लेकर जो आंदोलन चल रहा है, उसका समर्थन करते हुए किसान सभा की मांग है कि खरीफ 2020 का 195 करोड़ रुपये बर्बाद फसलों का मुआवजा व खरीफ 2021 गुलाबी सुण्डी से बर्बाद कपास की फसल का सरकार 6500 रुपये प्रति एकड़ आदमपुर, बालसमंद व खेड़ी चोपटा के किसानों को तुरंत प्रभाव से दे अन्यथा यह आंदोलन तहसील का न होकर पूरे जिले का होगा और उपायुक्त कार्यालय पर डेरा लगाया जाएगा। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि अग्रिपथ योजना देश का विनाश करेगी और सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों व मजदूरों के बच्चों पर पड़ेगा। प्रदर्शन को सतबीर रोहिल, आनंद देव सांगवान, सूबेसिंह बूरा, रमेश सैनी, सुरेन्द्र सैनी, कृष्ण कुमार सांवत, बलराज सहरावत, सुरेन्द्र मान, दलीप सिंह सिहाग, देवेन्द्र लौरा, विजय जागलान, सूरजमल पनिहार आदि ने संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें