सिरसा में किसान महापंचायत 22 को, आयोजन स्थल को लेकर दो धड़ों में बंटे किसान
किसानों के एक धड़े ने बैठक कर कहा- अनाजमंडी में शेड के नीचे महापंचायत होगी। वहीं प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा बोले कि महापंचायत पूर्व निर्धारित स्थान पक्का मोर्चा पर ही होगी। दावा किया गया कि चार मेंबरी कमेटी ने सभी पक्षों से बात की है।
हिसार/सिरसा, जेएनएन। 22 फरवरी को सिरसा में होने वाली किसान महापंचायत कौन सी जगह होगी, यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। किसान संगठन महापंचायत के आयोजन स्थल को लेकर अलग अलग बयानबाजी कर रहे हैं। सोमवार को महापंचायत की फाइनल जगह बताने के लिए एक धड़े द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे शुरू होने वाली पत्रकार वार्ता का समय बदलते बदलते चार बजे तक पहुंच गया। जिसके बाद किसान नेताओं ने ऐलान किया कि 22 फरवरी को होने वाली महापंचायत को लेकर नई अनाजमंडी में शैड के नीचे जगह फाइनल की गई है। दावा किया गया कि महापंचायत को लेकर तमाम गिले शिकवे दूर हो गए हैं और चार मेंबरी कमेटी ने सभी पक्षों से बात की है। उधर, बरनाला रोड स्थित पक्का मोर्चा से जुड़े किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 22 फरवरी को पक्का मोर्चा पर ही किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उनसे किसी कमेटी सदस्य ने बात नहीं की। उनका कार्यक्रम पहले से फाइनल है।
गुरुद्वारा दशमी पातशाही में किसान प्रतिनिधियों की बैठक
किसान महापंचायत को लेकर गुरुद्वारा दशमी पातशाही में किसान प्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रतिनिधियों ने पत्रकारों से किसान महापंचायत के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जसवीर सिंह भाटी, प्रदीप गोदारा, लखविंद्र सिंह लक्खा, गुरप्रीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, भूपेंद्र नंबरदार, हरविंद्र सिंह थिंद, गुरनाम सिंह झब्बर, का. सुरजीत सिंह, मनदीप सिंह धीमान व अन्य मौजूद रहे। किसान नेताओं ने बताया कि महापंचायत के आयोजन को लेकर सभी संगठनों से बात करने के बाद ही आयोजन स्थल अनाजमंडी तय किया गया है। यहां करीब एक लाख लोग भाग लेंगे। महापंचायत को लेकर जिले के सभी ब्लाकों में कमेटियां बनाकर रोजाना 15 से 20 गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा। प्रत्येक गांव से आने वाले लोगों की पूरी डिटेल बनाई जाएगी, कौन से गांव से कितने पुरुष आएंगी, कितनी महिलाएं आएंगी। किसान नेताओं ने बताया कि महापंचायत में राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, डा. दर्शनपाल, बलवीर राजेवाल, जगदीश दलेवाल, जोगेंद्र उग्राहा इत्यादि किसान नेताओं के शामिल होने की बात कही।
भारूखेड़ा बोले- भगत सिंह स्टेडियम में ही होगी महापंचायत
22 फरवरी को किसान मजदूर महापंचायत बरनाला रोड स्थित भगत सिंह स्टेडियम में ही होगी, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, दलबीर सिंह राजेवाल, डा. दर्शनपाल, जोगेंद्र सिंह उग्राहा, कुलवंत संधू सहित अपनी बात रखेंगे। यह बात हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कही। महापंचायत के आयोजन को लेकर प्रहलाद सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब के बाद बरनाला रोड पर सबसे पहले बरनाला रोड पर पक्का मोर्चा पर धरना लगाया जाएगा। यह धरना उपमुख्यमंत्री व बिजलीमंत्री की कोठियाें के आगे चल रहा है। उन्हाेंने कहा कि किसान महापंचायत के अलावा शहर में अन्य प्रस्तावित कार्यक्रम भी हो सकते हैं परंतु संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत पक्का मोर्चा पर ही होगी।
राकेश टिकैत समेत बड़े किसान नेता पहुंचेंगे
इसमें राकेश टिकैत, डा. दर्शनपाल, बलवीर राजेवाल, योगेद्र यादव, जोगेंद्र उग्राहा व अन्य नेता शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार को पक्का मोर्चा पर सर छोटू राम के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगेे। 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन के तहत जिले में रेल पटरियों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा। भारूखेड़ा ने बताया कि किसान मजदूर महापंचायत को लेकर एक 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जोकि महापंचायत कार्यक्रम की पूरी देखरेख करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।