ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में हिसार की किरण ने पाया पहला स्थान
रसरंग आर्टस के तत्वावधान में पिछले कई दिनों से चल रहे ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी और लाइव पेंटिग सेशन का आयोजन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : रसरंग आर्टस के तत्वावधान में पिछले कई दिनों से चल रहे ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी और लाइव पेंटिग सेशन का आयोजन रविवार को दादरी में किया गया। ऑनलाइन इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ कोरिया, ओमान आदि देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें फेसबुक लाइक के आधार पर हिसार की सेक्टर-15 निवासी किरण को प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं उत्तरप्रदेश से गिनी दूसरे और गुजरात के सुनील कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में ईरा गोदारा और स्वास्तिका चाहर ने इंग्लिश सोंग शेप ऑफ यू से सबका मन मोह लिया। वही आदित्य, आर्यन, प्रियांशु ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
सीसीएस यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस विभाग के एचओडी प्रिंस राज विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के सामने लाइव पेंटिंग का डेमो भी दिया। कलाकारों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोट्र्रेट तैयार किया। कार्यक्रम में मंच संचालन रमन शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर रसरंग आर्टस डायरेक्टर संदीप जांगड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई दी। पेंटिंग के माध्यम से देती हैं नारी सशक्तीकरण का संदेश
- किरण कुंडू को पेंटिंग करने का शौक बचपन से ही था। पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने इस शौक को जिंदा रखा। प्रतियोगिओं में भाग लेने के दौरान किरण कुंडू कई इनाम जीते हैं। वहीं एक एनआरआई ने उनकी पेंटिंग को महंगे दाम में खरीदा था। हिसार में एमए इंग्लिश तो वहीं एमडीयू रोहतक से फाइन आर्टस में एम करने वाली किरण कुंडू पेंटिंग के माध्यम से आज के समाज में नारी की दशा और उसके सशक्तीकरण की कहानी दर्शाती हैं। पेंटिंग बनाने के लिए वो भी कई तकनीक का इस्तेमाल करती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।