Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा के वेलकम में केरल सरकार ने बिछा दिए थे रेड कारपेट, हैरान करने वाले हुए कई खुलासे

    जासूसी के आरोप में जेल में बंद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार द्वारा यात्रा पर बुलाए जाने का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं ने आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त की है जिसके अनुसार सरकार ने यात्रा का पूरा खर्च उठाया था। ज्योति ने केरल में कई स्थानों का दौरा किया और महंगी हाउसबोट में रुकी।

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:16 PM (IST)
    Hero Image
    यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने बुलाया था यात्रा पर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में केंद्रीय कारागार-दो में बंद आरोपित यू-ट्यूबर और अग्रसेन कालोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने यात्रा के लिए बुलाया था। उसकी यात्रा का पूरा खर्च भी केरल सरकार ने वहन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राजफाश भाजपा नेताओं की तरफ से लगाई गई आरटीआइ में हुआ है। आरोपित ने इंटरनेट पर कई ट्रेनों की यात्रा के वीडियो भी शेयर किए थे। वहीं सोमवार को जेल में बंद आरोपित ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

    इससे पहले दो बार आरोपित की वीसी के जरिए पेशी हो चुकी है। आरोपित के वकील की तरफ से लगाई गई जमानत याचिका अदालत में खारिज हो चुकी है।

    महंगी हाउसबोट में रुकी थी ज्योति मल्होत्रा

    भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आरटीआइ से राजफाश हुआ है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने यात्रा पर बुलाया था। सरकार की तरफ से बुलाने पर वह केरल गई थी। वहां पर पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य की मेहमान थी।

    वामपंथियों ने रेड कारपेट बिछाकर उसका स्वागत किया था। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। केरल यात्रा के दौरान आरोपित ज्योति मल्होत्रा कोच्चि, जलपुडा, कोझीकोड, कन्नूर और तिरूवनंतपुरम का दौरा किया था।

    यात्रा के दौरान वह जांदरी रिवरस्केप्स हाउसबोट में ठहरी थी, जिसका एक दिन का किराया 15 हजार रुपये था। आरोपित ने इंटरनेट पर केरल यात्रा की वीडियो भी शेयर की थी। अगली पेशी 21 को आरोपित ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति की गिरफ्तारी के 52 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

    पुलिस अदालत में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि ज्योति ने रेलवे के लिए कई वीडियो बनाई जो उसने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी। जमानत के लिए जल्द की सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूस यू-ट्यूबर ज्योति को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत; अब इस दिन होगी सुनवाई

    यह था मामला

    जानकारी अनुसार न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    17 मई को पुलिस ने आरोपित ज्योति को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपित का लैपटाप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। रिमांड के दौरान कई जांच एजेंसियों और दूसरे राज्यों की पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की थी।

    पूछताछ के दौरान सामने आया था कि आरोपित ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के अधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पांच दिन के रिमांड के बाद दोबारा से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था।

    उस दौरान पुलिस को फोरेंसिक लैब में भेजे गए लैपटाप, मोबाइल व अन्य उपकरणों से 12 टीबी डाटा बरामद किया था। 26 मई को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल टू भेज दिया था। आरोपित ज्योति मल्होत्रा की पिछली सुनवाई 9 और 23 जून को हुई थी।