कहां जाती और किससे मिलती, पिता को नहीं बताती थी ज्योति मल्होत्रा; जांच एजेंसी को यूट्यूबर के घर पर क्या-क्या मिला?
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं। वह हिसार में देर रात तक वीडियो बनाती और एडिट करती थी। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा के मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। हिसार में रहते हुए वह रात एक बजे तक अपने कमरे में बैठकर काम करती थी। वीडियो बनाती, एडिट करती और उनको अपलोड करती थी।
जब भी वह टूर पर जाती थी तो पिता हरीश को वह दिल्ली जाने की बात कहकर जाती थी। साथ ही चार पांच दिन में ही वापस आने की बात कही। जांच में ज्योति के घर पर दूसरे देशों से वीजा के कागजात मिले हैं।
न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति हिसार से दिल्ली जाकर ही फ्लाइट पकड़ती थी। पिता हरिश की मानें तो उनको उसके बारे में कुछ पता नहीं होता था। ज्योति ने उनको कभी किसी देश या भारत में कहां जा रही है उसके बारे में नहीं बताया था। ज्योति करीब 55 गज के मकान में दो कमरे हैं।
उसने काम करने के लिए एक टेबल और कुर्सी रखी हुई थी। वह कमरे में रात एक बजे तक वीडियो बनाती या उनको एडिट करती रहती थी। उस कमरे में ताऊ खुशहाल भी सोते रहते थे।
कमरे से हटाई तस्वीरें
कमरे में ज्योति ने अपनी तस्वीरें लगाई हुई थीं। पुलिस की गिरफ्तार में आने के बाद उसके कमरे में मौजूद सभी तस्वीरों को परिवार ने हटा दिया है। पिता हरीश ने सोमवार को सभी हटाकर रख दी। इसका बड़ा कारण बार-बार उसकी फोटो आना था।
घर पर नहीं आता था कोई
परिवार के सदस्यों ने बताया कि ज्योति के कुछ दोस्त हिसार में है। वह अपने दोस्तों के पास जाती थी। उनके घर पर कोई भी नहीं आता था। वह थोड़ी देर के लिए जाती और दोस्तों से मिलकर वापस आ जाती थी। वह घर के बाहर नहीं निकलती थी। यदि जाती तो काम करके सीधा कमरे में बैठती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।