Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के हिंदू एजेंडो को मजबूत करने में जुटी थी ज्योति मल्होत्रा, बेहतर छवि दिखाने का प्रयास; कोई अत्याचार नहीं होने का दावा

    हिसार की ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की छवि को बदलने में जुटी थी। उसने पाकिस्तानी लोगों से बात कर वहां हिन्दुओं के प्रति बेहतर व्यवहार दर्शाया जिससे पाकिस्तान की छवि सुधर सके। जांच एजेंसियों के अनुसार उसे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों का समर्थन था और वह 2023 के बाद तीन बार पाकिस्तान गई जहां उसे विशेष सुविधाएं मिलीं।

    By Amit Dhawan Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 18 May 2025 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान की बेहतर छवि को दिखाती थी ज्योति मल्होत्रा। फोटो इंस्टाग्राम

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान में मौजूद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की छवि को भारत सहित विश्व में बदलने के काम को अंजाम देने में हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा जुटी थी।

    इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने पाकिस्तान के लोगों से बातचीत कर उनकी जुबानी वहां के हिन्दुओं के प्रति पाक के बेहतर व्यवहार को दर्शाया जा रहा था। ताकि विश्व में पाकिस्तान की छवि बेहतर हो सके। देश विरोधी गतिविधि में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों की पूरी स्पोट थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहीं कारण था कि 2023 के बाद वह तीन बार पाकिस्तान गई। वहां पर ज्योति को विशेष सुविधाएं मिलीं। उसको दी गई सुविधाएं शाही लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं थीं। हिसार पुलिस सहित देश की जांच एजेंसियों ने जानकारी जुटाई वह हैरान करने वाली थी। हिसार पुलिस ने इस प्वाइंट को अपनी जांच में अहम तरीके से शामिल किया हुआ है। पुलिस का दावा है कि उसे सुविधाएं दी जा रही थीं वो उसकी आय से काफी अधिक थी।

    पाकिस्तान के बाजार में घूमी, बनाई वीडियो

    हिसार की ज्योति मल्होत्रा 2023 में पहली बार करतारपुर साहिब कोरिडोर के जत्थे में घुमने गई थी। उस दौरान ज्योति ने पाकिस्तान के बाजार में घूमी और वीडियो को दिखाया।

    वहां पर मौजूद लोगों की तरफ से वीडियो बात कर रही है। वहीं मंदिरों को बेहतर ढंग से रखने के साथ रह रहे वहां के लोगों की लाइफ स्टाइल को दिखाया है। साथ ही ज्योति खुद वहां के माहौल को बेहतर बताती दिख रही है।

    ज्योति बोली, पाकिस्तान में सब कुछ सेम

    ज्योति अपने कारतार पुर के दूसरे दौरे के दौरान पाकिस्तान गई थी। वहां पर ज्योति ने पाकिस्तान यूट्यूबर से बातचीत करते हुए कहा था जितना उन्होंने सुना था कि पाकिस्तान में गलत है वैसा उसको नहीं लगा। यहां सबकुछ सेम है।

    पाकिस्तान में बाजारों में दिखाया

    ज्योति की तरफ से पाकिस्तानी प्रेम काफी झलका है। उनकी तरफ से बताया कि उनकी दादी और दादा वहीं के थे। पाकिस्तान के बाजार में मिलने वाले सामान को बखूबी बताया। हिन्दू मंदिरों को दिखाते हुए उसमें जाने की भी बात कहीं।