Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अंतिम चार्जशीट दाखिल नहीं', ज्योति मल्होत्रा ने लगाई डिफॉल्ट बेल की अर्जी; कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने डिफ़ॉल्ट बेल के लिए अदालत में याचिका दायर की है। वकील के अनुसार पुलिस 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने में विफल रही इसलिए ज्योति को जमानत का अधिकार है। पुलिस ने स्वीकार किया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और अदालत से जवाब मांगा गया है। मामले की अगली सुनवाई कल होगी।

    Hero Image
    ज्योति मल्होत्रा ने लगाई डिफॉल्ट बेल की अर्जी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में पकड़ी गई न्यू अग्रसेन कालोनी में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ने वकील के माध्यम से जेएमआइसी सुनील की अदालत में डिफाल्ट बेल की अर्जी लगाई है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर बहस हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत में पुलिस ने स्वीकार किया कि जांच अब तक पूरी नहीं हुई है और अंतिम चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई है। अदालत ने पुलिस से जवाब मांगा है। अब शनिवार को इस मामले में सुनवाई होगी। बहस के दौरान ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस ने निर्धारित 90 दिनों की अवधि में पूरी चार्जशीट दाखिल नहीं की है।

    जिस कारण ज्योति मल्होत्रा को बीएनएस की धारा 187(2) के तहत डिफाल्ट बेल लेने का अधिकार बनता है। उन्होंने बताया कि ज्योति को पुलिस ने 17 मई की रात 1:35 बजे गिरफ्तार किया था। वह उसी समय से हिरासत में है। 90 दिनों की अवधि 15 अगस्त को पूरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अब तक पूरी चार्जशीट दाखिल नहीं की है।

    इस तरह के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के भी आर्डर हैं कि अधूरी जांच होने पर आरोपित पक्ष को जमानत लेने का अधिकार है। अदालत में पुलिस ने तीन एप्लीकेशन लगाई थी, जिसमें मांग की थी कि ज्योति को अधूरा चालान दिया जाए। साथ ही ज्योति के वकील पर मीडिया में इस केस से संबंधित जानकारी देने पर रोक लगाने की अपील की।

    पुलिस ने अधूरी चार्जशीट की थी पेश

    कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 14 अगस्त को एक अधूरी चार्जशीट पेश की थी। इस बात को लेकर तभी से विवाद चल रहा है। चार्जशीट की कापी न तो आरोपित को दी गई और न ही उन्हें अब तक मिली है। गौरतलब है कि यू-टयूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान और चीन की यात्रा के दौरान शक के घेरे में आई थी।

    वर्ष 2024 में वह दो महीने के अंदर पाकिस्तान और चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा ने यू-टयूब पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान जाने की वीडियो थी। 15 मई तक वह पाकिस्तान में रही थी। इसके बाद भारत वापस आई थी। पाकिस्तान से लौटने बाद चीन चली गई। इसके बाद पाकिस्तान गई।