ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में पेशी, पाकिस्तान के लिए जासूसी पर क्या बोली यूट्यूबर; 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेएमआईसी सुनील की अदालत में उसकी पेशी हुई। अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। वकील कुमार मुकेश ने बताया कि जेल से वीसी के जरिए ज्योति की हाजिरी लगी। पुलिस ने उसे 16 मई को गिरफ्तार किया था।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेएमआईसी सुनील की अदालत में पेशी हुई। मामले में अगली सुनवाई चार अगस्त को वीसी के जरिए ही होगी।
सेंट्रल जेल-टू के प्रबंधक की सहायता से आरोपित ज्योति मल्होत्रा की वीसी के जरिए अदालत में पेशी करवाई गई। आरोपित के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि जेल से वीसी के जरिए ज्योति की अदालत में हाजिरी लगी। इससे पहले नौ जून, 23 जून और सात जुलाई को वीसी के जरिए पेशी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया था। 17 मई को उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड दौरान आरोपित का लैपटाप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। कई जांच एजेंसियों और दूसरे राज्यों की पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की थी।
पूछताछ दौरान सामने आया था कि आरोपित ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र के अधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पांच दिन के रिमांड के बाद दोबारा अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। उस दौरान पुलिस ने फोरेंसिक लैब में भेजे गए लैपटाप, मोबाइल व अन्य उपकरणों से 12 टीबी (टेरा बाइट) डाटा बरामद किया था। 26 मई को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।