वकील केवल प्रोफेशनल नहीं बल्कि सोशल इंजीनियर भी : जस्टिस सूर्यकांत
जस्टिस सूर्यकांत ने अधिवक्ताओं को दी सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने की सलाह

- नए अधिवक्ताओं को दी सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने की सलाह
- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जस्टिस की उपस्थिति में दिलाई पद की शपथ
जागरण संवाददाता, हिसार : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत शर्मा ने अधिवक्ताओं से रूबरू होते हुए वकीलों को केवल प्रोफेशनल नहीं बल्कि सोशल इंजीनियर भी बताया। जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के रेनोवेटेड बार रूम का उद्घाटन भी किया। उनका बार में पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई व सचिव संदीप बूरा सहित बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।
बार को संबोधित करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने नए अधिवक्ताओं को सामाजिक तानाबाना संजोए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा कानूनी पेशेवर खुद के साथ-साथ समाज और पूरे राष्ट्र के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मील का पत्थर होता है। वकील का काम केवल अपने पेशे तक सीमित न होकर पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करना भी होता है। इस देश की आजादी में भी वकीलों की अहम भूमिका रही है। उसी प्रकार एक वकील को सदैव अपनी जिम्मेदारी देश के प्रति निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के रिसर्च डायरेक्टर डा. पंकज ने कहा कि एक अधिवक्ता को सदैव अपनी ड्यूटी पूरी संजीदगी से निभानी चाहिए। कभी भी परिणाम से व्यथित नहीं होना चाहिए। स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिघल ने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा अवसर पहली बार आया है कि किसी बार का सदस्य, उसी बार में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर आए हों। चुनाव अधिकारी लाल बहादुर खोवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। तदुपरांत जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा। इस अवसर पर बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट अनेन्द्र लोहरा, उपप्रधान सुखबीर नेहरा, सचिव रोहताश रेपसवाल, सह सचिव रीतू ढुल, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल, निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, उपप्रधान राजेश यादव, सचिव संदीप बूरा, सह सचिव पीयूष तापड़िया, कोषाध्यक्ष सीता राम भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।