बिजली और नगर निगम की संयुक्त टीम बिजली के खंभों पर तार बांधने वाली एजेंसियों पर करेगी कार्रवाई
शहर में जगह जगह बिजली के खंभे और केवल व अन्य तार बांधे हुए है। जो एजेंसी इन तार को बांधती है अब उन पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में जगह जगह बिजली के खंभे और केवल व अन्य तार बांधे हुए है। जो एजेंसी इन तार को बांधती है अब उन पर कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला बुधवार को नगर निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अफसरों के साथ मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में हुई मीटिग में लिया गया। इसके अलावा मीटिग में मेयर ने बिजली निगम के अधिकारियों को कहा कि पिछले तीन साल में पार्षदों ने हाउस व अन्य बैठकों में बिजली निगम विभाग से जुड़ी जो समस्याएं दी थी। उन समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी 17 जनवरी 2022 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मेयर कार्यालय में हुई मीटिग सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, उप निगमायुक्त डा. प्रदीप हुड्डा, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, मनोनीत पार्षद सतीश सुरलिया, पार्षद विनोद ढांडा, बिजली निगम से एक्सईएन विजेंद्र सिंह, एसडीओ ललित मोहन, निगम जेई रामदिया शर्मा मौजूद रहे।
-एजेंसियों पर होगा जुर्माना
शहर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा बिजली के खंभों पर बिना अनुमति के तारे बांधी जाती है। जिस कारण कई बार हादसे हो चुके है। पार्षदों ने भी मेयर के सामने शहर के खंभों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। मेयर ने नगर निगम और डीएचबीवीएन के अफसरों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के बारे में दिशा निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि दोनों ही विभागों के अफसर उन एजेंसियों पर जुर्माना लगाए जो अपने तारों को बिजली के खंभों पर बांधते है। हाइवोल्टेज तार से जनता परेशान
लाजपत नगर, ग्रीन पार्क एरिया में सालों से बिजली की हाई वोल्टेज बिजली की तार से आमजन परेशान है। मीटिग में फैसला हुआ कि पार्षद विनोद ढांडा व निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर लाइन को जल्द से जल्द हटाने का कार्य करें। जिससे आमजन को जान का खतरा नहीं रहे। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि डीएचबीवीएन द्वारा ढाणी बढ़वाली और सैनियान मोहल्ले में कई जगह पर गली में गलत तरीके से बिजली के पोल लगाए गए है। जिनके कारण हादसे होते है। ऐसे हालात शहर में कई जगह है, इन पोल को सही तरह से लगाया जाए। जिससे हादसे होने का खतरा न रहे। डीएचबीवीएन के ये है शिकायत केंद्र नंबर
आल हरियाणा टोल फ्री शिकायत नंबर - 1912, 1801804334
हिसार सिटी एरिया शिकायत नंबर - 7027974146
हिसार सिविल लाइन एरिया शिकायत नंबर - 7027974147 शहर में विभिन्न एजेंसियों द्वारा बिजली के खंभों पर बिना अनुमति के तारे बांधी हुई है। इनके कारण कई बार हादसे भी हो चुके है। इसलिए बिजली निगम व नगर निगम के अफसरों को इन पर कार्रवाई के आदेश दिए है।
- गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।