Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्‍जर जिला कोरोना मुक्त होने के करीब, एक माह में चार से घटकर दो हुए एक्टिव केस

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 09:01 AM (IST)

    झज्‍जर जिले में कोरोना केस बहुत कम हैं मगर एक्टिव केस जीरो होने का नाम नहीं ले रहे। पिछले एक माह से कोरोना संक्रमितों में लगातार उतार-चढ़ाव चलता आ रहा है। पिछले एक माह के दौरान कुल 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

    Hero Image
    झज्‍जर में एक माह में 14 संक्रमित मिले, 9 ठीक हुए और 7 की हुई मौत

    जागरण संवाददाता,झज्जर : जिला कोरोना मुक्त होने के मुहाने पर खड़ा है, लेकिन एक्टिव केस जीरो होने का नाम नहीं ले रहे। पिछले एक माह से कोरोना संक्रमितों में लगातार उतार-चढ़ाव चलता आ रहा है। पिछले एक माह के दौरान कुल 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस माह के दौरान 9 मरीज ठीक हुए और 7 मौतें दर्ज की गई है। एक माह पहले एक्टिव केसों की संख्या जहां चार थी, वहीं अब यह घटकर दो रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक माह के दौरान एक्टिव केसों की संख्या चार-दो के बीच में ही रही है। इसलिए लोगों को भी जागरूक रहते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले एक माह से जिला कोरोना मुक्त होने का सपना देख रहा है, लेकिन अभी तक यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर सावधानी बरतते हैं तो जिले को कोरोना मुक्त किया जा सकता है।

    प्रशासन जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग व टीकाकरण पर जोर दे रहा है। ताकि लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें। सैंपलिंग पर भी विभाग जोर दे रहा है। ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित हो तो उसका तुरंत पता लग सके। साथ ही उसका उपचार आरंभ किया जा सके और किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित ना करे। लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    वहीं टीकाकरण के लिए तो लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों की लंबी-लंबी लाइन भी लगी रहती है। जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर की बात करें तो लाइन में लगकर लोग टीकाकरण करवाने का प्रयास करते हैं। लंबे इंतजार के बाद भी लोगों की बारी आती है।

    कोरोना का असर 31 जुलाई 30 अगस्त

    कुल संक्रमित 18825 18839

    कुल स्वस्थ 18497 18506

    कुल मौत 324 331

    रिकवरी रेट 98.26 98.23