Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र ने पेपर अच्छा न होने पर सल्फास निगलकर दी जान

    जाट कालेज के छात्र किरमारा निवासी 21 वर्षीय जगसीर ने पेपर अच्छा न होने पर दी जान।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Aug 2021 05:24 AM (IST)
    Hero Image
    छात्र ने पेपर अच्छा न होने पर सल्फास निगलकर दी जान

    जागरण संवाददाता, हिसार: जाट कालेज के छात्र किरमारा निवासी 21 वर्षीय जगसीर ने पेपर अच्छा ना होने पर रेलवे स्टेशन के पास सल्फास निगलकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक जगसीर के पिता सत्यनाराण के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। गौरतलब है कि जगसीर ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास सल्फास की गोलियां निगल ली थी। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी तबियत बिगड़ी देखी तो उससे पूछा था, उसने उन्हें बताया था कि उसने सल्फास निगल ली है। इसके बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था। लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया था। जीआरपी से जांचकर्ता सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया था कि उनके पास दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल से जगसीर बारे सूचना आई थी। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि जगसीर ने दोपहर डेढ़ बजे के करीब रेलवे स्टेशन पास स्थित पेट्रोल डिपो के पास सल्फास निगल ली। राधेश्याम ने बताया की जगसीर जाट कालेज में बीए का छात्र था और शुक्रवार को उसका पेपर भी था। उस दिन रात को वह हिसार में ही रुका था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक जगसीर के पिता सत्यनारायण ने बताया था कि जगसीर उसका इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। स्वजनों ने बताया कि जगसीर पढ़ाई में भी होशियार था। स्वजनों ने शक जताया है कि पेपर अच्छा ना होने पर ही शायद जगसीर ने सल्फास निगल ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट या अन्य कोई सबूत नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें