Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हिसार के पटेल नगर में हर शनिवार और रविवार लगेगा जनता बाजार, कम दामों पर मिलेगा सामान

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2020 03:01 PM (IST)

    नगर निगम ने जनता बाजार में टेंट लाइट सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं का प्रबंध करवाया है। तहबाजारी टीम सदस्यों की जनता बाजार में डयूटी लगाई गई है ताकि अतिक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    गवर्नमेंट काॅलेज मैदान, पटेल नगर, ऑटो मार्केट फेज वन, अर्बन एस्टेट-टू में बाजार लगेंगे।

    हिसार, जेएनएन। महानगरों की तर्ज आज पटेल नगर क्षेत्र में जनता बाजार लगाया गया है। जिसमें आर्थिक तौर पर कमजोर व्यापारी अपनी स्टॉल या फड़ लगाकर कारोबार कर सकेंगे। इससे जनता को भी मार्केट से कम दामों पर बेहतर वस्तुओं मिल पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता और छोटे व्यापारियों के लिए नगर निगम कमिश्नर की ओर से शहर में यह जनता बाजार लगाया गया है। जिसमें सुबह से ही व्यापारी व आमजन की चहल-पहल शुरु हो गई है। उधर नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने जनता बाजार में टैंट, लाइट सहित अन्य कई मुलभूत सुविधाओं का प्रबंध करवाया है। इसके साथ ही तहबाजारी टीम सदस्यों की जनता बाजार में डयूटी लगाई गई है ताकि वहां पर विशेष रुप से व्यवस्थाएं करवाई जा सके।

    शहर में चार जगह की गईं चिह्नित

    नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने फैसला लिया है कि हर शनिवार व रविवार को शहर में जनता बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए बाकायदा प्लान भी बना लिया है। यहीं नहीं सरकारी जमीन पर कब्जा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हर बार अलग स्थान पर जनता बाजार लगेगा। इसके लिए शहर में चार जगह चिन्हित की है। जिसमें गवर्नमेंट काॅलेज मैदान, पटेल नगर, ऑटो मार्केट फेज वन, अर्बन एस्टेट-टू का क्षेत्र शामिल है।

    अधिकारियों ने शुरू की मॉनिटरिंग

    जनता बाजार कितना सफल हो रहा है इसको लेकर सुबह से ही अधिकारियों ने पटेल नगर क्षेत्र की मॉनिटिरिंग शुरु कर दी है। निगम कमिश्नर अशोक गर्ग, ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना, चीफ इंजीनियर रामजीलाल सहित कई अधिकारियों से सुबह से ही जनता बाजार की स्टाफ से जानकारी जुटानी शुरु कर दी है। उन्होंने वहां की मौजूदा समय की स्थिति के बारे में पूछा और जनता बाजार में सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।

    लोगों के साथ कारोबार को मिलेगी राहत

    नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जनता बाजार से छोटे कारोबारियों व शहरवासियों को लाभ मिलेगा। छोटे कारोबारियों को जहां कम रुपये में बेहतर कारोबार करने का अवसर मिलेगा वहीं शहरवासियों को उचित व सस्ते दामों पर वस्तुएं मिल पाएंगी।