Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल फोरलेन निर्माण कार्य में मिली अनियमितताएं, भाजपा नेता ने बीएंडआर के अफसर किए तलब

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:18 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल की तरफ बनाए जा रहे फोरलेन में अनियि

    Hero Image
    डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल फोरलेन निर्माण कार्य में मिली अनियमितताएं, भाजपा नेता ने बीएंडआर के अफसर किए तलब

    जागरण संवाददाता, हिसार : डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल की तरफ बनाए जा रहे फोरलेन में अनियमितताएं मिली हैं। ठेकेदार के कारिदे बिना रोड़े डाले ही फुटपाथ पर ईंटे बिछा रहे थे। भ्रष्टाचार का यह मामला सोमवार को उस समय उजागर हुआ जब निगरानी कमेटी के चेयरमैन प्रवीन जैन ने फुटपाथ निर्माण कार्य की जांच की। उन्होंने कार्य में अनियमितता पाए जाने पर बीएंडआर के अफसरों को तलब कर लिया। अब मंगलवार को उन अफसरों के सामने फुटपाथ निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की भी जांच होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    ये है प्रोजेक्ट :

    डाबड़ा चौक से तोशाम रोड व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस रोड पर बड़े कामर्शियल वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री ने इस मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रपोजल को हरी-झंड़ी दी। सीएम की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल के पास तक करीब सात करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार को भाजपा के नेता एवं निगरानी कमेटी चेयरमैन ने इस कार्य के दौरान बन रहे फुटपाथ की गुणवत्ता जांची। जब ठेकेदार के करिदों ने ईंटे हटाकर दिखाई तो वहां केवल मिट्टी थी रोडे नहीं मिले। भाजपा नेता प्रवीन जैन ने का कहा इस बारे में बीएंडआर के अफसरों को मंगलवार को मौके पर बुलाया है। उसके सामने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच की जाएगी।

    -------------------------

    पूर्व में भी बीएंडआर के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ था उजागर

    बीएंडआर के विकास कार्यों पर लगातार सवाल उठ रहे है। ऋषि नगर श्मशानभूमि के सामने बनी सड़क विवादों में रही। इस सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटों में भी पार्षद ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके अलावा डीसी ने फव्वारा चौक से लघु सचिवालय मार्ग पर इंटरलॉक टाइलें चोरी का मामला पकड़ा था लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। अब सीएम घोषणा में अनियमितताएं

    सामने आई है। मंगलवार को अफसरों की जांच में यह स्थिति स्पष्ट होगी कि निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है या नहीं।

    --------------------

    वर्जन

    डाबड़ा चौक से आधार अस्पताल तक बन रही फोरलेन निर्माण के दौरान बन रहे फुटपाथ की जांच की। उसमें बिना रोडा डाले केवल मिट्टी डालकर ही ईंटे बिछाई जा रही थी। जो गलत है। इस बारे में बीएंडआर के अफसरों को सूचित कर उन्हें मंगलवार को जांच के लिए बुलाया गया है। अफसरों की मौजूदगी में फुटपाथ निर्माण कार्य की जांच करवाई जाएगी।

    - प्रवीन जैन, भाजपा नेता और चेयरमैन निगरानी कमेटी।