Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Internet Closed in Haryana: फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक, अब इतने दिनों तक नहीं मिल पाएगी इन सात जिलों में सुविधा

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 09:59 PM (IST)

    Farmers Protest किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर इंटरनेट को बंद (Internet Ban) कर दिया गया है। अब इंटरनेट 23 फरवरी तक रात 11.59 तक बंद रहेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक, अब इतने दिनों तक नहीं मिल पाएगी इन सात जिलों में सुविधा।

    डिजिटल डेस्क, हिसार। हरियाणा में किसानों के दिल्ली चलो मार्च के चलते एक बार फिर इंटरनेट बंद (Internet Closed in Haryana) की तिथि को बढ़ा दिया है। अब हरियाणा के सात जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में इंटरनेट निलंबन 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की दिल्ली कूच के चलते शुरुआत में तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 फरवरी रात 12 बजे तक का कर दिया गया। फिर इसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया। 

    फैक्ट्रियों में घटा 70 फीसदी उत्पादन

    किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सेक्टर नौ मोड़, झाड़ौदा व टीकरी बॉर्डर पर किलेबंदी कर रखी है। साइकिल और पैदल के लिए रास्ता खुला हुआ है। ऐसे में एमआईई की ढाई हजार फैक्ट्रियों समेत पूरे बहादुरगढ़ की 13 हजार फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं। फुटवियर समेत तमाम तरह की फैक्ट्रियों में उत्पादन करीब 70 प्रतिशत घट गया है।

    ये भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, तीन हुआ मरने वालों का आंकड़ा

    2500 करोड़ का हो गया नुकसान

    बॉर्डर बंद हुए सात दिन हुए हैं और यहां की इंडस्ट्री को करीब ढाई हजार करोड़ का नुकसान उत्पादन के रूप में हो गया है। इसके अलावा अन्य मदों से भी हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है। साथ ही लोडिंग अनलोडिंग, बिलिंग व सप्लाई की चेन भी टूट गई है। इससे भी भविष्य में ऑर्डर मिलने में परेशानी होगी।

    इंटरनेट बंद होने से युवाओं को हो रही परेशानी

    सात जिलों में इंटरनेट बंद होने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सात जिलों के वकीलों ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Crime News: जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड: कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 25 मिनट तक चली बहस; आरोपी बोला- रहम करो...