Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Celebrating International Yoga Day 2024: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया योग, सौ नई व्यायामशालाओं का किया उद्घाटन

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 08:10 AM (IST)

    Haryana Celebrating Yoga Day 2024 इंटरनेशनल योग दिवस पर हरियाणा में विभिन्न जगहों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सभी लोग स्वस्थ्य रहने के लिए योग कर रहे हैं। इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी मंत्रियों के साथ योग किया। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए कई टिप्स दिए। वे हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

    Hero Image
    Haryana Celebrating Yoga Day 2024 Live: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किया योग।

    जागरण संवाददाता, हिसार। International Yoga Day 2024 update, Nayab Singh Saini International Yoga Day 2024: देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सभी लोग योग कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंटरनेशनल योग दिवस के अवसर पर हिसार में एक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी लोगों के साथ योग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार के फ्लेमिंगो टूरिज्म रिसोर्ट में 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम सैनी ने योग किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सौ नई व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित कई आईएएस अधिकारियों ने योग किया।

    विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया दीप प्रज्ज्वलन

    दैनिक जागरण, वैश्य समाज और ओम योग संस्थान ग्राम पाली के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस‌ का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करते विधायक नरेंद्र गुप्ता, उद्योगपति एमपी रूंगटा, योगिराज डॉ.ओम प्रकाश महाराज व वैश्य समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल, योग विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष ओके अग्रवाल मौजूद रहे।

    दैनिक जागरण एवं पंजाबी बिरादरी महासंगठन की ओर से लेजर वैली ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लोगों ने किया योग।

    संगीत की धुनों पर योग

    फरीदाबाद में संगीत की धुनों पर हो रहा योग साधना शिविर का आयोजन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ स्टेडियम में योग करते योग। सब का सहयोग समिति द्वारा गुरुग्राम के एसडी स्कूल में आयोजित योग दिवस पर योग क्रिया करते लोग। रोहतक राजीव गांधी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करके राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगडा, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, जिला उपायुक्त अजय कुमार मौजूद रहे।