Haryana में अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने काटी हाथ की नस, तिहाड़ के जेलर पर प्रताड़ित करने का आरोप; शेयर किया VIDEO
हरियाणा के हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान रौनक गुलिया ने आत्महत्या का प्रयास किया। रौनक गुलिया ने आत्महत्या की कोशिश से पहले इंस्टाग्राम ...और पढ़ें

हिसार, जागरण संवाददाता। Rounak Gulia Suicide Attempt सेक्टर 16-17 में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान रौनक गुलिया ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हाथ की नसें काटने से वह बेसुध हो गई। इस दौरान उसने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उसने दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वीडियो देखकर उसके कोच जसविंद्र उसके घर पहुंचे और उसे सेक्टर 16-17 में मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया। रौनक ने बताया कि जेलर दीपक शर्मा व उसके पति ने मिलकर मोबाइल एप का कोई काम शुरू किया था। इनका आपस में पैसे का लेन-देन हुआ था। हालांकि यह मेरी जानकारी में नहीं था।
रौनक ने बताया कि उस दौरान वह अपनी एक दोस्त के पास बेलारूस में रेसलिंग की ट्रेनिंग के लिए गई हुई थी। यह करीब एक वर्ष पहले की बात है। उस समय सिर में चोट लगने से उसकी सर्जरी भी हुई थी।
'जेलर दीपक ने बनाया पैसों का दबाव'
रौनक ने बताया कि उस दौरान रैपिड न्यूट्रीशन का एक ब्रांड का काम उसके पति ने अंकित नाम के युवक व जेलर के साथ शुरू किया था। इसमें इन्हें नुकसान हुआ था। उस दौरान उसे रैपिड न्यूट्रीशन का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही थी, लेकिन जब वह बेलारूस से लौटी तो जेलर दीपक उस पर रुपये देने का दबाव बनाने लगा।
'बर्बाद करने की दी धमकी'
आरोप है कि दीपक ने कभी फोन कर धमकी दी तो कभी काम होने की बात कहकर मिलने के लिए बुलाया। देर रात भी फोन कर परेशान किया। आरोप है कि जेलर ने उसे बर्बाद करने की भी धमकी दी है और कई लोगों से फोन करवाकर धमकी दी। रौनक ने बताया कि उसने सुसाइड करने की कोशिश की, उस समय वह अपने घर पर अकेली थी। तब नस काटने से वह बेसुध हो गई थी। उसने इस बारे में वीडियो व फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी। इसके बाद उसके कोच ने आकर उसे सेक्टर 16-17 मेडिसिटी सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया।
रौनक ने बताया कि वह कोच जसविंद्र के पास गंगवा एकेडमी में कोचिंग लेती है। वहीं डाक्टर का कहना है कि हाथ की नस नहीं कटी है, हाथ पर गहरे कट लगे हुए हैं। मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। पहलवान रौनक गुलिया ने बताया कि उसकी उसके पति से पिछले दो महीने से बातचीत नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।