छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए इनसो ने किया एमडीयू कुलपति कार्यालय का घेराव
मदवि के सैंकडों छात्र विधि विभाग परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां इनसो ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। दोनों छात्र नेताओं की अगुवाई में सैंकडों छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए वीसी कार्यालय पहुंचे।

जागरण संवाददाता, रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सैंकडों छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर इनसो के ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया तथा वीसी कार्यालय का घेराव किया। बाद में रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा व परीक्षा नियंत्रक बीएस संधु ने विद्यार्थियों की सभी मांगो को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
मदवि के सैंकडों छात्र विधि विभाग परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां इनसो ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। दोनों छात्र नेताओं की अगुवाई में सैंकडों छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए वीसी कार्यालय पहुंचे। लगभग एक घंटे छात्र नारेबाजी करते रहे रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा उनकी समस्या जानने के लिए नहीं आए तो छात्र और अधिक आक्रोशित होकर पुलिस व एमडीयू सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़पते हुए वीसी ऑफ़िस के अंदर घुस गए और ज़ोरदार नारेबाज़ी करते रहे।
जब स्थिति बेक़ाबू होने लगी तो एमडीयू के रजिस्ट्रार व उच्च अधिकारियों ने छात्रों की सभी समस्याएं और उनकी मांगे सुनी तथा उन्हें जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इनसो के ज़िला प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की मुख्य मांगों में सबसे पहली मांग ये थी कि परीक्षा पैटर्न में पहले कि तरह छूट दी जाए जिसका कारण ये है कि ना तो टाइम पर क्लास लगी ना सिलेबस पूरा हो पाया।
दूसरी मांग ये थी कि जब क्लास ऑनलाइन लगी तो छात्रों को परीक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड दिए जाएं। तीसरी मुख्य मांग ये है कि कैंपस की कैंटीन पिछले दो वर्षों से बंद है उसको तुरंत प्रभाव से खोला जाये और उनकी जीएसटी और जो बकाया राशि है उसको किस्तों के माध्यम से लिया जाए। ब्वॉयज हास्टल के मेन गेट पर जो व्हीकल बैन लगा रखा है उसे तुरंत हटाया जाए। रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा के आश्वासन पर विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से साहिल मालिक, नीरज, गौरव, हरेन्द्र, लक्की, हर्ष, मनीष ढुल, आयूष, , अक्की शर्मा, साहिल दूहन, केतन , मनीष यादव, राहुल नैन, आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।