Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोही स्कूल अग्रोहा में छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 08:54 PM (IST)

    संवाद सहयोगी अग्रोहा आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा में मंगलवार को मन की बात रोल मॉडल के सा

    Hero Image
    आरोही स्कूल अग्रोहा में छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में दी जानकारी

    संवाद सहयोगी अग्रोहा : आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा में मंगलवार को मन की बात रोल मॉडल के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में अग्रोहा पीएचसी होम्योपैथी चिकित्सक डा. छाया लाम्बा ने शिरकत की। इस अवसर पर डा. छाया लाम्बा ने उपस्थित छात्राओं से मन की बात सांझा की। डा. लाम्बा ने छात्राओं से मन की बात करते हुए विभिन्न विषयों महिला सशक्तिकरण,किशोरावस्था में गुड टच बैड टच के बारे में अवगत करवाया। डा. छाया ने छात्राओं से बात करते हुए बताया कि यदि उन्हे कोई परिचित या अपरिचित इस तरह से स्पर्श करे जिससे कि छात्रा स्वयं को असहज महसूस करे तो तुरंत सावधान हो जाए और इसके बारे में खुलकर विरोध करे और अपने से बड़ो के साथ या अभिभावको के साथ इस बात को सांझा करे। इसके साथ डा. छाया ने किशोरी छात्राओं से व्यक्तिगत स्वास्थ्य,साफ- सफाई सामाजिक एंव शैक्षणिक जागरूकता तथा प्रोत्साहन और ड्रग सेवन के दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की। वहीं एएनएम पूनम व आंगनवाडी वर्कर प्रेम कुमारी ने छात्राओं को किशोरावस्था में पौष्टिक आहार संबधित जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रिसिपल प्रवीण बत्रा ने आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्राध्यापिका कंचन वर्मा,वर्षा गुप्ता,मंजू,निकिता आदि मौजूद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें