Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिसार एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, अयोध्या जाने वाली फ्लाइट पर क्या है अपडेट?

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:22 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिसार-अयोध्या विमान सेवा फिलहाल रद नहीं हुई है और अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त अयोध्या यात्रा कराई जाएगी जिसकी शुरुआत कल से हो रही है। हिसार संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिसार एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार संवेदनशील शहरों में है। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से हिसार से अयोध्या जाने वाले विमान की उड़ान को अभी रद नहीं किया गया है।

    शुक्रवार को अपने समय पर वह यहां से रवाना होगी। दिल्ली से 10.30 बजे रवाना होगी और 11.10 बजे हिसार पहुंचेगी। हिसार एयरपोर्ट पर बाहरी व्यक्ति को बिना फ्लाइट के जाने की इजाजत नहीं है। दूसरी तरफ हिसार छावनी में भी सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार-अयोध्या के विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उसके बाद से निरंतर हवाई उड़ान जारी है। सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण समय में बदलाव किया और एक घंटे बाद दिल्ली से विमान उड़ान भर रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच यात्री विमान हिसार से रवाना होगी। इसमें हिसार से लोग रवाना होंगे।

    आज 5 बुजुर्गों को भेजा जाएगा अयोध्या

    अग्रसेन भवन ट्रस्ट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के बुजुर्गों को हिसार से अयोध्या की मुफ्त हवाई यात्रा करवाने का कल से शुभारंभ किया जाएगा। अग्रसैन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि 9 मई को प्रात: 8:30 बजे भगवान श्रीराम के दर्शन करवाने के लिये हवाई सेवा द्वारा पर भेजे जाने वाले पांचों बुजुर्गों को सम्मान अग्रसैन भवन से अयोध्या जाने व वापिस आने की टिकट देकर हिसार एयरपोर्ट के लिये रवाना किया जाएगा।

    इसके अलावा महीने भर में हर सप्ताह जाने वाले पांच-पांच बुजुर्गों को कुल 20 हवाई यात्रा के मुफ्त टिकट सौंप दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के लिये बुजुर्गों को अयोध्या भेजे जाने का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इन सबको बारी-बारी से हर सप्ताह अयोध्या के लिए भेजा जाएगा।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    हिसार में सेना की छावनी के अलावा बीएसएफ, हिसार एयरपोर्ट और बरवाला में राजीव गांधी थर्मल प्लांट है। इसके चलते हिसार जिला संवेदनशील एरिया में आता है। इन सभी जगह पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं छावनी में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- हिसार में भी सेवाएं दे चुकी हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी, 6 साल पहले दिया था ऐसा भाषण; अब हो रही है चर्चा