Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में भीषण गर्मी में एसी-कूलर भी फेल, बिजली सप्लाई में निगम के छूट रहे पसीने; लगवाने पड़े 20 नए ट्रांसफार्मर

    हांसी में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है जिससे बिजली निगम को सुचारू आपूर्ति बनाए रखने में परेशानी हो रही है। शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की खपत में काफी वृद्धि हुई है जिससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। निगम नए ट्रांसफार्मर लगाकर और मेंटेनेंस कार्य करके स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है।

    By Pradeep Duhan Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 15 Jun 2025 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    हांसी में भीषण गर्मी के चलते एक दिन में 30 लाख यूनिट से ज्यादा की खपत।

    संवाद सहयोगी, हांसी। बढ़ते हुए तापमान के साथ सूर्य देवता की तपिश भी बढ़ने लगी है। मई के बाद अब जून महीने में गर्मी ना केवल लोगों के पसीने छूटा रही है बल्कि बिजली सप्लाई सुचारु बनाए रखने में भी निगम के पसीने छूटने लगे है। गर्मी उमस ने पसीने छुड़ा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमस भरी गर्मी के चलते बिजली की कुछ दिनों पूर्व शहर व गांव की एक दिन की 10 लाख यूनिट की खपत हुई हैं। घरों में एसी-कूलर आन है, तो खेतों में ट्यूबवेल चल रहे हैं। जो भीषण गर्मी के चलते एसी भी फेल होते जा रहे हैं। वहीं, लोड ज्यादा पड़ने पर बार-बार बत्ती गुल हो रही हैं।

    घोषित कटों के अलावा अघोषित कटों ने परेशानी बढ़ा दी हैं। वहीं बताया जा रहा है कई लोग बिजली की शिकायत लेकर बिजली कार्यालय में भी आ रहे हैं। कई जगह बिजली फाल्ट ठीक होने में समय ज्यादा लगने के चलते शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    शहर के अलावा ऐसी ही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देती नजर आ रही है। 1 जून से 14 जून तक की बात करें तो शहरी व ग्रामीण में प्रतिदिन 30 लाख की बिजली यूनिट सप्लाई हो गई हैं। हाल ही में दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तथा रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होता देखा गया हैं। ट्रांसफार्मरों का लोड करवाया जा रहा बैलेंस मई माह शुरू होने से पहले ही गर्मी ने दस्तक दे दी थी।

    जोकि आगे चलकर अब जून महीने में गर्मी ने भीषण रूप धारण कर लेती है। गर्मी अधिक होने पर बिजली की खपत भी बढ़ गई। ऐसे में एयर कंडीशनर व कूलर चलने पर ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ता है। ऐसे में फ्यूज उड़ने पर अघोषित कट लग जाते है। ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी देर तक परेशानी झेलनी पड़ती है।

    गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई मिलती रहे, इसको लेकर बिजली निगम ने लाखों रुपये की लागत से शहर व ग्रामीण एरिया में करीब 20 नये ट्रांसफार्मर लगाए गए है। जिसमें 100 केवी, 63 केवीए, 25 केवीए, 200 केवी सहित कई ट्रांसफार्मर शामिल है।

    इसके अलावा शहर में 1,000 केवी का एक ट्रांसफार्मर है जिसका लोड कम करने के लिए 1,000 केवी के साथ एक 200 केवी का और नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। वहीं विभाग की ओर से ओवरलोड खत्म करने के लिए कई ट्रांसफार्मरों का लोड बैलेंस कराया जा रहा हैं।

    मेंटेनेंस का कार्य जारी हांसी क्षेत्र बिजली सर्कल के तहत हांसी समेत 53 गांव तथा 57 बिजली फीडर शामिल है। बिजली निगम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों की मेंटेनेंस का कार्य जारी है। जिसमें संबंधित कर्मचारियों ने फीडरों को चिन्हित कर उनके प्वाइंट की मेंटेनेंस व लोड बैलेंस का कार्य किया जा रहा हैं।

    जहां भी मैलट केबल है उसको चेंज किया जा रहा है और फ्यूज बोर्ड बदले जा रहे हैं। वहीं अधिक लोड न उठाने की हालत वाले कंडक्टरों को भी चेंज किया जाएगा,जिससे लोड होने पर तार टूटने की समस्या न बन सके। वर्जन : पिछले कुछ दिनों से गर्मी ज्यादा बढ़ने से बिजली की खपत ज्यादा हो चुकी हैं।

    जिसको लेकर निगम की ओर से फाल्ट आने पर लोड को बैलेंस किया जा रहा हैं। वहीं नए ट्रांसफार्मर भी रखवाए गए हैं। हमारी ओर से हर संभव बिना कट लगाए बिजली आपूर्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। - सुरेंद्र मेहरा, एक्सईएन, बिजली निगम हांसी