Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया', हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को अदालत में पेश कर भेजा जेल

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:46 PM (IST)

    राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर एक शिक्षक से एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया अग्रवाल का कहना है कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनके पीए को भी गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अॻवाल को जेल भेजा।

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। पीए द्वारा एक लाख रुपये लेने के मामले में गिरफ्तार राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान मीडियाकर्मी भी कोर्ट में पहुंचे।

    मीडियाकर्मियों को देखकर सोनिया अग्रवाल ने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। इसे वह बहुत जल्द साबित भी कर देंगी। शनिवार को एसीबी की एक टीम ने सोनिया अग्रवाल के पीए कुलबीर को राजगढ़, जींद के रहने वाले अनिल से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक अनिल का पुलिसकर्मी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसमें मामला अनिल के पक्ष में करने के एवज में यह पैसा मांगे जाने की बात कही गई थी। अनिल ने मामले की सूचना एसीबी को देते हुए पीए कुलबीर को रंगे हाथों पकड़वा दिया था।

    इसके बाद एसीबी की दूसरी टीम खरखौदा पहुंची और सोनिया अग्रवाल के घर की तलाशी लेने के बाद उन्हें भी अपने साथ ले गई। देर रात तक सोनिया अग्रवाल को सोनीपत के महिला थाने में बैठाकर रखा गया, जिसके बाद एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।

    कुलबीर को रिमांड पर एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपा

    रविवार की सुबह सोनिया अग्रवाल व उसके पीए कुलबीर को न्यायालय में पेश किया गया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और पीए कुलबीर बैनीवाल को रविवार को सोनीपत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

    सोनिया को कोर्ट ने जेल भेज दिया, जबकि कुलबीर को एक दिन की रिमांड पर एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपा गया है। रिमांड के दौरान एसीबी की टीम पूछताछ करेगी कि उसका सोनिया अग्रवाल के साथ किस तरह का लेन देन होता था।

    पहले ड्राइवर फिर बना पीए

    रिश्वत मामले में गिरफ्तार महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल का पीए कुलबीर गांव नियाणा का रहने वाला है। ग्रामीणों के अनुसार कुलबीर पहले बाल उगाने वाली दवाई बेचने का काम गुरुग्राम में करता था। वहां पर कोई केस होने के बाद वापस गांव में आकर रहने लगा।

    यहां आने के बाद यूट्यूब चैनल शुरू किया। इसके बाद कुलबीर ने लोकसभा चुनाव में हारने के बाद विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों के अपने चैनल के लिए इंटरव्यू किए। इसी बीच महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने छह महीने पहले महिला थाने का निरीक्षण किया था।

    तब उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल से कई सवाल किए। यहीं पर दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। इसके बाद पहले सोनिया ने कुलबीर को अपना ड्राइवर रख लिया। इसके बाद वह सोनिया के पीए का काम देखने लगा।

    ग्रामीणों के अनुसार कुलबीर शनिवार को दिनभर अपने नियाणा गांव स्थित घर पर ही था। शनिवार को दिन में किसी का फोन आने के बाद आटो मार्केट जाने की बात कहकर चला गया। दोपहर 2 बजे के बाद से उसका फोन बंद आने लगा। पुलिस पता लगा रही है कि कुलबीर और सोनिया में कितना कमीशन फिक्स था।

    सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो। वह अधिकतर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी। 2024 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक कुलबीर की उम्र 40 वर्ष है। उसने खुद को 10वीं पास बताया है। कुलबीर की कुल संपत्ति 17 लाख रुपये है। उस पर पांच लाख का लोन भी चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- दहेज प्रथा के खिलाफ जाकर इस दूल्हे ने की शादी, शगुन में ली ऐसी चीज कि हर जगह हो रही वाहवाही