हेलो जागरण : आवेदन फार्म में गलती है तो कालेज में जाकर एडिट करवाएं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एक ही कालेज में काफी
जागरण संवाददाता हिसार आवेदन फार्म में कोई भी गलती है तो विद्यार्थी या साइबर कैफे वाला उस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : आवेदन फार्म में कोई भी गलती है तो विद्यार्थी या साइबर कैफे वाला उसे ठीक नहीं कर सकता। इसके लिए विद्यार्थियों को कालेजों में जाकर ही फार्म एडिट करवाना होगा। विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन फार्म को एडिट करने की शक्ति केवल कालेजों को ही दी गई है। दूसरी तरफ, जिन विद्यार्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है, वे अपने सभी डॉक्यूमेंट किसी एक कालेज से वैरिफाई करवा सकते हैं, जिनमें उसने अप्लाई किया है। एक कालेज में वेरिफाई करवाए गए डॉक्यूमेंट सभी कालेजों में ऑटोमेटिक्ली वेरिफाई हो जाएंगे। यह बात मंगलवार को गवर्नमेंट पीजी कालेज के सेंटरलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन के नोडल ऑफिसर डा. यशवंत सिंह सांगवान ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुए कही। वे मंगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में हेलो जागरण कार्यक्रम के तहत फोन पर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी दाखिले से संबंधित समस्याएं गिनाई और उनका समाधान जाना। अधिकांश विद्यार्थियों के समस्या एक जैसी थी, उन्होंने फार्म में गलती और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित सवाल पूछे। कुछ मुख्य सवाल और उनका समाधान :
----------------
ऐसे विद्यार्थी कालेज में जाकर एडिटिग करवाएं -
सोनू (पनिहार चक्क), सुनीता (मिगनी खेड़ा), जगविद्र (लाडवा), ज्योति गोयल (हिसार कैंट), सुरजीत (खारिया), सुरभि (कैमरी) आदि ने फोन कर अपनी समस्याएं बताईं, जो करीब एक जैसी (फार्म में गलतियां) थी।
समस्याएं और डा. यशवंत सिंह द्वारा समाधान
अगर आपके आवेदन फार्म में रोल नंबर भरा गया है, कैटेगरी गलत शो कर रहा है या गलत भर दी है, बोर्ड सीबीएसई की जगह दूसरा भरा गया, कैटेगरी दूसरी भर दी आदि समस्याएं हैं, तो आप अपने उस किसी एक नजदीकी कालेज में जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म में एडिटिग करवाएं, जहां आपने अप्लाई किया हुआ है। आवेदन फार्म में होने वाली गलतियों को ठीक करने की पावर उच्चतर शिक्षा विभाग ने सिर्फ कालेजों को ही दी है। किसी एक कालेज में एडिटिग करवाने पर वह सभी कालेजों में ऑटोमेटिक ही हो जाएगी।
------------------------
इन विद्यार्थियों को कालेज में जाकर वैरिफिकेशन की जरूरत -
- प्रियंका (नियाणा), सुरेश (खरक), मोहित (धमाना), गौतम (रेवाड़ी), सुमित (खानक), सुमित (हिसार), राधेश्याम (गदली, फतेहाबाद), साहिल (दौलतपुर) आदि की समस्याएं और उनका समाधान।
डा. यशवंत सिंह द्वारा समाधान समाधान - सामान्य श्रेणी के जिन विद्यार्थियों ने हरियाणा बोर्ड से 12वीं की है और वे किसी भी तरह की वेटेज नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को कालेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए विद्यार्थी असमंजस में न रहें। दूसरी तरफ, सामान्य श्रेणी के जो विद्यार्थी कोई वेटेज लेना चाहते हों, कोई अन्य कैटेगरी एससी/बीसी/ईबीपी आदि के विद्यार्थी हों, हरियाणा बोर्ड को छोड़कर किसी अन्य बोर्ड से 12वीं की हो या किसी भी तरह की कोई अन्य वेटैज लेना चाहते हों, तो ऐसे विद्यार्थियों को कालेजों में जाकर वैरिफिकेशन की आवश्यकता है। ऐसे विद्यार्थी अपने सबसे नजदीकी कालेज, जिसमें उन्होंने आवेदन किया है, उसमें जाकर वैरिफिकेशन करवा सकते हैं। एक कालेज में वैरिफिकेशन करवाते ही सभी कालेजों में ऑटोमेटिक्ली हो जाएगी।
------------------------
सवाल - हर्ष गुलाटी (गांव खरक) - इकोनोमिक्ली वीकर सेक्सन (ईडब्लयूएस कैटेगरी) से हूं। फार्म अप्लाई कर दिया है। मेरे पास किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं आया और न ही रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हुआ। दोबारा फार्म भरता हूं तो ऑलरेडी एक्जिस्ट दिखा रहा है। मैं क्या करुं।
जवाब (डा. यशवंत सिंह) : फार्म भरते वक्त आपने आधार कार्ड नंबर भी भरा है। इसलिए इस आधार नंबर पर इसी कैटेगरी में दोबारा फार्म नहीं भरा जा सकता। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाता तो एडिट हो सकता था। अब इसका समाधान केवल उच्चतर शिक्षा विभाग है। आप विभाग की वेबसाइट पर जाकर रेज ए टिकिट (ऑनलाइन आवेदन भरते वक्त बाई और बॉक्स आता है) पर जाकर अपनी समस्या नोट करवा सकते हैं, जहां से आपको वेटिग लिस्ट नंबर मिलेगा और आपका नंबर आने पर आपकी समस्या का समाधान ई-मेल, मैसेज या फोन के माध्यम से हो जाएगा। इसके अलावा आप विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके या ईमेल करके भी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
----------
सवाल - छाजूराम (उकलाना) - पोती का दाखिला पोस्ट ग्रेजुएशन में करवाना है। यूनि. बदल रही है तो क्या माइग्रेसन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी और पोस्ट ग्रेजुएशन की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होगी।
जवाब - यूनिवर्सिटी बदल रही है तो माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 से 9 जुलाई के बीच होगी।
---------
सवाल - राकेश (ज्ञानपुरा) - बेटी के 58 फीसद अंक है और सामान्य श्रेणी से है। खेड़ी चौपटा, बरवाला, और नारनौंद के कालेजों में आवेदन किया है। दाखिला कहां हो सकता है।
जवाब - बेटी का दाखिला हिसार के गवर्नमेंट कालेज में नहीं होगा, यह तय है। जिन कालेजों में आपने अप्लाई किया है, वहां मेरिट के आधार पर आपका दाखिला होगा।
---------
सवाल - प्रवीन (किनाला) - बहन का फार्म भर रहा हूं। लेकिन फार्म नहीं सेव हो रहा है और सब्जेक्ट कांबिनेशन में भी दिक्कत आ रही है। विभाग को मेल की है, लेकिन जवाब नहीं आ रहा। क्या करूं।
जवाब - इंतजार ही करना होगा। आपका नंबर आने पर विभाग की और से आपको रिप्लाई किया जाएगा।
---------
सवाल - अमन (नियाणा) - मेरा गैप इयर है और कालेज में दाखिला लेना है। कैरेक्टर सर्टिफिकेट कहां से बनवाऊं।
जवाब - वैसे तो स्कूल से बनता है। लेकिन गैप इयर है तो अपने गांव के सरपंच से यह बनवाया जा सकता है।
------------
सवाल - लीना (महाबीर कालोनी) - पिता प्राइवेट जॉब में हैं, इनकम सर्टिफिकेट कहां से बनवाऊं।
जवाब - लघु सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित तहसील कार्यालय में जाकर बनवाएं।
------------
सवाल - वंदना (आदमपुर), योगेश (धमाना) - एक विषय में री-अपीयर है। कालेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं क्या।
जवाब - हां, केवल एक विषय में री-अपीयर वाला आवेदन कर सकता है। लेकिन यह देखें कि आपका दाखिला कहां हो सकता है। जहां कम मेरिट जाती हो, उस कालेज में आवेदन करें।
----------
सवाल - अमन - 12वीं ओपन से की है तो रूरल की वेटेज कैसे मिलेगी।
जवाब - अगर ओपन से 12वीं है तो आवेदक ग्रामीण हो या शहरी, वेटेज नहीं मिलेगी। अगर रेगुलर 12वीं की है और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल है तो उसे वेटेज मिलेगी। शहरी क्षेत्र में स्कूल है तो वेटेज नहीं मिलेगी।
---------
सवाल - रवि कुमार (गोरखपुर, फतेहाबाद) - आवेदन करते वक्त लाइट चली गई और सिस्टम बंद हो गया। रजिस्ट्रेशन, ओटीपी आदि का मैसेज ही नहीं आया। दोबारा फार्म भरता हूं तो ऑलरेडी एक्जिस्ट दिखा रहा है। दो दिन से मेल डाल रहा हूं, विभाग से भी जवाब नहीं आ रहा।
जवाब : यह समस्या कई विद्यार्थियों को आई है। अप्लाई करते वक्त पावर या नेटवर्क चला गया तो आपका फार्म ऑटोमेटिकली सेव हो जाता है और आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन आदि का कोई मैसेज नहीं आ पाता। दोबारा भरते हैं तो उक्त नंबर पर ऑलरेडी इश्यूड आता है। इसका समाधान विभाग के पास ही है। वो आपकी आईडी को रीसेट करें। आपने विभाग के पास मेल की है तो इंतजार ही करना होगा, जवाब आ जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।