Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान : बिजली चोरी पर लगा जुर्माना 48 घंटे में नहीं भरा तो हिसार में दर्ज होगी एफआइआर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 12:45 PM (IST)

    बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली निगम एक्शन मूड में है। बिजली चाेरी ही नहीं जुर्माना रिकवाने पर भी निगम एक्शन लेगा। अगर किसी व्यक्ति ने बिजली चाेरी पर लगा जुर्माना 48 घंटे के अंदर नहीं भरा तो उस पर बिजली निगम एफआइआर दर्ज करवाएगा।

    Hero Image
    हिसार में दिसंबर माह में पकड़ी चोरी का 70 प्रतिशत जुर्माना रिकवर, बाकी पर एफआइआर दर्ज करवा रहा विभाग

    जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार जिले में बिजली चोरी रोकने को लेकर बिजली निगम एक्शन मूड में है। बिजली चाेरी ही नहीं जुर्माना रिकवाने पर भी निगम एक्शन लेगा। अगर किसी व्यक्ति ने बिजली चाेरी पर लगा जुर्माना 48 घंटे के अंदर नहीं भरा तो उस पर बिजली निगम एफआइआर दर्ज करवाएगा। साथ ही बिजली कनेक्शन भी काट सकता है। दिसंबर माह में पकड़ी गई चोरी का 70 प्रतिशत जुर्माना रिकवर कर लिया है। जिन लोगों का जुर्माना भरना बाकी है, उन पर निगम एफआइआर दर्ज करवा रहा है। दो से तीन दिन में बिजली निगम ऐसे लाेगों की सूची बनाकर सार्वजनिक करेगा कि किसने जुर्माना भरा है किसने नहीं। किस पर एफआइआर दर्ज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के अपेक्षा सर्दी के मौसम में भी बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे है। इसके लिए बिजली निगम ने फील्ड में एसडीएम के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई हुई है, जो गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला रही है। घरों में ही नहीं छोटे-बड़े संस्थान या कारीगर भी बिजली चोरी करते पकड़े जाते है। गर्मी में छापे कम पड़े, पर ब्लकि सर्द में अधिक। सर्दी में लोग गर्म पानी या अलगाव के लिए हीटर का प्रयोग करते है। चोरी के भी कुछ लोग नए-नए तरीके अपनाते है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाए।

    केबल तारों में भी कर रहे कट

    शहर में अधिकांश जगह पर बिजली की तारें केबल की लगाई हुई है। इन पर चोरी कर पाना मुश्किल होता है। फिर भी लोग इन केबल तारों में कट कर लेते है और मौका पाकर कुंडी लगाते है। इससे करंट की भी आशंका रहती है, पर लोग बाज नहीं आ रहे। शनिवार को भी केबल तारों में कट करके चोरी करते मिले।

    यह हकीकत आई सामने

    ग्रामीण एवं शहर एरिया दोनों बिजली चोरी के मामले मिल रहे है। ग्रामीण में ताे लोग सीधा डिग्गियों में राड लगाते है। यह हकीकत बिजली निगम टीम की छापेमारी में सामने आई। यहां तक कि लोग खंभे में कट लगाकर चोरी से तारें अंडरग्राउंड घर में ले जाते है। ऐसे लोगों पर लोड देखकर ही चोरी का जुर्माना लगता है।