Ice Skating State Championship: गुरुग्राम में होगी आइस स्केटिंग स्टेट चैंपियनशिप, इस दिन होगा आगाज
गुरुग्राम में एक दिसंबर से होने वाली सातवीं आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हिसार की टीम का चयन 23 नवंबर 2023 को विद्युत नगर स्थित मैदान पर किया जाएगा। स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग की प्रदेश स्तरीय सातवीं आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप एक से चार दिसम्बर तक चलेगी। इस सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में 30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स हिस्सा लेंगे।
जागरण संवाददाता, हिसार।(Ice Skating State Championship) गुरुग्राम में एक दिसंबर से होने वाली सातवीं आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हिसार की टीम का चयन 23 नवंबर 2023 को विद्युत नगर स्थित मैदान पर होगा।
यह जानकारी देते हुए हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने बताया कि हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के निर्देशानुसार कई आयुवर्ग में हिसार की टीम का चयन किया जाएगा। जिसमें जिले भर से सौ से अधिक स्केटर्स हिस्सा लेंगे।
14 जिलों के लगभग 300 स्केटर्स दिखाएंगे अपना कौशल
स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग की प्रदेश स्तरीय सातवीं आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप एक से चार दिसम्बर तक चलेगी। गुरुग्राम के एंबिएंस स्थित आइस्केट में होने वाले इस विशेष ट्रेनिंग कैम्प व चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत।
यह भी पढ़ें: Haryana News: मनोहर लाल का भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला, सरकार के इस फैसले से अब कई भ्रष्टाचारी खाएंगे जेल की हवा
रोहतक, अम्बाला, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी व झज्जर सहित 14 जिलों के लगभग 300 स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। इस सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में 30 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स हिस्सा लेंगे।
इन आयु वर्ग में होंगे मुकाबले
हरियाणा आईस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा लेंगे।
ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों वर्गों में समान आयु वर्ग में होंगे। हरियाणा आइस स्केटिंग के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान के अनुसार इस चैम्पियनशिप के लिए स्केटर्स की आयु गणना एक जुलाई 2023 के आधार पर होगी।
यह भी पढ़ें: Panchkula News: 'हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं' पढ़िए रोजगार को लेकर क्या बोले CM मनोहर लाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।