पति ने बाइक से पेट्रोल निकाल पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास, देवर ने भाभी के कमरे में लगाई आग, पीड़िता ने ऐसे बचाई जान
Hisar Crime News शहर के समीप गांव मामनपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इस संबंध मेंं केस दर्ज हुआ है। पुलिस घायल महिला के बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है तो वहीं देवर ने नशे के हालत में भाभी के कमरे में आग लगाई। महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

संवाद सहयोगी,हिसार। शहर के समीप गांव मामनपुरा में एक व्यक्ति की ओर से अपनी पत्नी सुधा पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने(Hisar Crime) के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस घायल महिला सुधा के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान सुधा ने बताया कि वह रविवार रात को अपने घर पर थी और देर रात उसके पति ने आते ही उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी।
देवर ने नशे के हालत में भाभी के कमरे में लगाई आग
उसने मारपीट के बाद मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल उस पर छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया तो वहीं देवर ने नशे के हालत में भाभी के कमरे में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें: Jind Crime: छेड़छाड़ से परेशान थी युवती फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने एक युवक पर किया केस दर्ज
पीड़िता पति के चंगुल से निकल कर बचाई अपनी जान
वह किसी तरह अपने पति के चंगुल से निकल कर घर से बाहर भाग गई और अपनी जान बचाई और अपने स्वजन को इसकी सूचना दी। स्वजन ने महिला को हांसी के नागरिक अस्पताल में पंहुचाया।
पहले भी आरोपी पति पर हो चुकी पुलिस कार्रवाई
महिला ने बताया कि पति द्वारा मारपीट किए जाने को लेकर इससे पहले भी कई बार पंचायतें व पुलिस(Hisar Police) कार्यवाही हो चुकी है। महिला सुधा भिवानी की निवासी है। शहर के समीप गांव मामनपुरा में करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। सुधा की डेढ़ साल की बेटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।