एक ऐसा भी पति, पत्नी के नाम से फेसबुक पर बनाई फर्जी आइडी, तलाकशुदा लिख और फोटो लगा किया वायरल
हिसार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बना दी। जिसके बाद उस पर तलाकशुदा लिखकर और फोटो लगाकर की वायरल भी कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के गांव निवासी महिला ने अपने पति पर फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बनाने और उसमें तलाकशुदा लिखकर उसकी फोटो लगाकर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जिले के गांव के एक युवक से 19 अप्रैल 2013 को हुई थी। इस शादी से उसे दो बेटी है। उसका अपने पति से पिछले दो साल से मनमुटाव चल रहा है। जिस कारण आरोपित पति के खिलाफ तलाक का केस अदालत में डाला हुआ है। अब वह अपने मायके रह रही है। उसे उसके भाई से पता चला कि उसके पति ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया है और उस की प्रोफाइल में तलाकशुदा लिख कर और उसकी फोटो लगाकर उसके जानकर व रिश्तेदारों के पास भेजकर वायरल करता है। उसका पति उसके भाई और उसे जान से मारने की धमकी देता है और धमकी भरे और गलत मैसेज भेजता है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
महिला के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
संवाद सहयोगी,नारनौंद : गांव पेटवाड़ में महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नारनौंद पुलिस ने महिला के बयान पर एक नामजद महिला के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेटवाड़ निवासी कमलेश ने आज पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति हिसार में ड्राइवरी का काम करता है और वह घरेलू काम करती है।
11 अक्टूबर की शाम करीब 3 बजे वह और उसका बेटा सोनू अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उसकी देवरानी सुनीता ने उसके पास आते ही डंडे के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उसको जान से मारने की धमकी देते हुए उसके कान का बाला झपट कर मौके से फरार हो गई। शोर सुनकर उसका बेटा सोनू वहां पर आ गया। उसके बाद वह उसको इलाज के लिए नारनौंद के सामान्य अस्पताल में ले गया। जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। नारनौंद पुलिस ने कमलेश के बयान पर सुनीता के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।