झज्जर में सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, सब्जी मंडी में बिक्री भी हुई कम, यह है कारण
आम जनता के लिए राहत की खबर है। सब्जियों के दाम अब घट गए हैं। पहले के मुकाबले सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री अब 40 फीसद तक कम हो गई है। रसोई में बनने वाली काफी सब्जियां 10-12 रुपये प्रति किलो तक थोक में बिक रही हैं।

झज्जर, जेएनएन। सब्जियां भी कोरोना महामारी की चपेट में आई हुई हैं। इसका असर सब्जी मंडी पर दिखाई दे रहा है। सब्जियों की बिक्री के साथ-साथ कीमतों में भी कमी आई है। कोरोना संक्रमण के चलते मासाखोरों को सब्जी मंडी में फड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए हुए हैं।
आम ग्राहक भी सब्जी मंडी में खरीदारी नहीं कर पा रहा। इसका असर बिक्री पर पड़ा है। पहले के मुकाबले सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री अब 40 फीसद तक कम हो गई है। इसलिए आढ़तियों ने भी कम सब्जियां मंगवाना आरंभ कर दिया है, ताकि सब्जियां खराब न हों। साथ ही सब्जियों की कीमतों में भी काफी कमी आई है।
ग्राहकों के लिहाज से देखें तो सब्जियों की कीमतों में कमी होना अच्छा माना जा रहा है। 15 दिन पहले सब्जियों की कीमतों से तुलना करें तो काफी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है। खासकर तोरी, करेला, देशी टिंडा, शिमला मिर्च, कैरी, मिर्च व घीया की कीमतों में। स्थिति यह है कि रसोई में बनने वाली काफी सब्जियां 10-12 रुपये प्रति किलो तक थोक में बिक रही हैं।
स्थानीय सब्जियों की आवक से मिली राहत
इसका एक कारण स्थानीय सब्जियों की आवक होना भी है। फिलहाल स्थानीय सब्जियां मंडियों में पहुंच रही हैं। इसलिए काफी ग्राहक व विक्रेता सब्जी मंडी के बाहर से ही खरीददारी करने लगे हैं। जिससे सब्जी मंडी की बिक्री कम हुई है। साथ ही कीमतों में भी कमी हुई है। सब्जियों की कीमतों में केवल कमी ही नहीं बढ़ोतरी भी हुई है। खीरे के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 15 दिन पहले जहां खीरा 6-7 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा था, वहीं अब खीरा 14-15 रुपये किलो बिक रहा है।
पाबंदी के बावजूद फड़ लगा रहे मासाखोर
प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए सब्जी मंडी में आम ग्राहकों की खरीदारी व मासाखोरों द्वारा फड़ लगाकर फुटकर में सब्जियां बेचने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद भी सब्जी मंडी में फड़ लगाकर सब्जियां बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस टीम भी हर रोज मासाखोरों को फुटकर में सब्जियां ना बेचने के लिए सख्ती से समझाती है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा।
सब्जियों के थोक में भाव
सब्जी 15 दिन पहले भाव अब भाव
तोरी 20-22 10-11
करेला 20-24 10-12
पेठा 6-7 5-6
देशी टिंडा 40-45 25-26
शिमला मिर्च 30-35 16-18
कैरी 25-26 10-12
बैंगन 15-16 15-16
मिर्च 30-32 20-22
घीया 18-20 10-11
आलू 10-11 10-11
खीरा 6-7 14-15
नोट : सभी भाव प्रतिकिलो के हिसाब से थोक के हैं।
हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।