Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रोहा व घिराय आरोही माडल स्कूल में एक अप्रैल से शुरू होगी हास्टल की सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 08:44 PM (IST)

    स्टेट प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने डीपीसी एपीसी के साथ हुई वीसी में दिए थे आदेश। अग्रोहा और घिराय आरोही माडल स्कूल में एक अप्रैल से मिलेगी हास्टल की सुविधा।

    Hero Image
    अग्रोहा व घिराय आरोही माडल स्कूल में एक अप्रैल से शुरू होगी हास्टल की सुविधा

    स्टेट प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने डीपीसी, एपीसी के साथ हुई वीसी में दिए थे आदेश

    जागरण संवाददाता, हिसार: जिले के अग्रोहा व घिराय आरोही माडल स्कूल में भी एक अप्रैल से हास्टल की सुविधा शुरू होगी। शुक्रवार को स्टेट प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने डीपीसी, एपीसी के साथ बैठक की थी। उसी दौरान हास्टल के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की बात कही। जिला परियोजना कोर्डिनेटर का कहना है कि एक अप्रैल से स्टाफ स्कूलों को मिल जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूलों में बच्चों के दाखिले बढ़ाने पर फोकस करें। ज्यादा से ज्यादा बच्चों के दाखिले करें। हास्टल की सुविधा न होने से दूरदराज क्षेत्र के बच्चे दाखिला कम लेने से कतराते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह आरोही माडल स्कूल हैं जिले में

    जिले में छह आरोही माडल स्कूल हैं। इनमें भिवानी रोहिल्ला, खेड़ी लोहचब, मुगलपुरा, घिराय, अग्रोहा व गैबीपुर शामिल हैं। अग्रोहा व घिराय को छोड़कर चार स्कूलों में हास्टल में रहने की व्यवस्था है। हास्टल की सुविधा केवल छात्राओं के लिए है और निश्शुल्क है।

    भिवानी रोहिल्ला आरोही स्कूल का हास्टल होगा गुलजार

    भिवानी रोहिल्ला आरोही स्कूल के हास्टल का भी गुलजार होगा। हास्टल बिजली की समस्या थी। कोविड समय से बिजली न होने से हास्टल बंद रहा। हास्टल में जाने वाली बिजली लाइन की तार जमीन के नीचे से ले जाई हुई थी, जो जल गई थी। अब डीपीसी ने एडीसी से अनुमति ली है। बुधवार को स्कूल प्रधानाचार्य के पास एक लाख अप्रूवल की मेल भेज दी है। उनको जल्द बिजली की समस्या संबंधित जेई को बुलाकर ठीक कराने के आदेश दिए हैं, ताकि बच्चों को हास्टल की सुविधा मिल सके।

    25 को जारी होगा परिणाम

    भिवानी रोहिल्ला आरोही माडल स्कूल की प्रधानाचार्य शीतल ग्रोवर ने बताया कि बच्चों का 25 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद नए सत्र से दाखिले शुरू होंगे।