हरियाणा: हांसी में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों में जोरदार टक्कर; पिकअप में लगी आग
हांसी में सोरखी और गढ़ी के पास एक सीएनजी पिकअप दुग्ध वाहन से टकरा गई जिससे गाड़ी में आग लग गई। चालक रंजीत सिंह घायल हो गए लेकिन समय रहते गाड़ी से बाहर निकलने से उनकी जान बच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग लगने से वाहन पूरी तरह जल गया।
संवाद सहयोगी, हांसी। रविवार सुबह हांसी क्षेत्र के सोरखी और गढ़ी के बीच सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब फरीदाबाद से आ रही एक सीएनजी पिकअप गाड़ी दुग्ध वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीएनजी पिकअप में तुरंत आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।
हादसे में पिकअप चला रहे चालक रंजीत सिंह उम्र 32 वर्ष, निवासी गांव समेवाल, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि रंजीत समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। आग की भयावह लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर मौजूद लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल रंजीत को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ, और आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी वाहन के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गईं, लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। चालक रंजीत ने बताया कि वह फरीदाबाद से अपने गांव समेवाल लौट रहा था।
दुग्ध गाड़ी को ओवरटेक करते समय सामने अचानक कोई चीज आ गई, जिससे दुग्ध वाहन ने ब्रेक लगाए। उसी समय नियंत्रण खोने के कारण पिकअप टकरा गई और हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन चालक की जान बचना एक बड़ी राहत की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।