Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभु श्रीराम की नगरी से सीधी जुड़ी श्रीकृष्ण की पावन भूमि, जल्द उड़ेंगे दूसरे राज्यों के लिए विमान; दो हजार नए जहाज का ऑर्डर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा प्रभु राम की नगरी अयोध्या से सीधा जुड़ गया है। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई यह सेवा विकसित भारत और विकसित हरियाणा के लक्ष्य को पूरा करेगी जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हरियाणा के लोगों में खुशी की लहर है।

    By Amit Dhawan Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 14 Apr 2025 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू।

    अमित धवन, हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या से सीधी जुड़ गई है। आज हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या की पहली उड़ान सेवा शुरू हुई है। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से उड़ी उड़ान सीधा महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से दूसरे चार राज्यों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी। यह शुरूआत हरियाणा की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगी। भाजपा सरकार में देश का हर राज्य आज उड़ान योजना से जुड़ गया है।

    मोदी सोमवार को हिसार एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या के लिए पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने मंच के माध्यम से हिसार-अयोध्या विमान को रिमोट का बटन दबाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।

    'तेज विकास भाजपा का मूल मंत्र'

    आज का दिन दलित, पीड़ित, वंचित व शोषित वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह जीवन की दूसरी दीवाली है। सरकार की 11 साल की यात्रा के फैसले डॉ. भीमराव आंबेडकर को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जीवन में बदलाव लाना, सपनों को पूरा करने के साथ निरंतर तेज विकास भाजपा का मूल मंत्र है।

    उसी मंत्र पर चलते हुए हरियाणा से अयोध्या धाम का विमान शुरू हुआ है। मोदी ने कहा कि उनका वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहने वाला व्यक्ति हवाई जहाज में उड़ेगा। यह वादा हम देश में चारों तरफ पूरा होते देख रहे हैं। पिछले 10 सालों में करोड़ों भारतीय ने अपने जीवन में पहली बार हवाई जहाज में सफर किया।

    कांग्रेस के राज में 74 एयरपोर्ट

    मोदी ने कहा कि नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। 2014 से पहले कांग्रेस के 70 साल के राज में 74 एयरपोर्ट थे। आज देश में इनकी संख्या 150 पार कर गई है। देश के 90 एयरोड्रम उड़ान योजना से जुड़े हैं। 600 रनवे उड़ान योजना के तहत कम पैसे में हवाई यात्रा करवा रहे हैं।

    हर साल देश में हवाई यात्रा का नया रिकार्ड बन रहा है। रोजगार के खुलेंगे अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों ने भी रिकार्ड संख्या में दो हजार नए जहाज का आर्डर दिया है। जितने नए जहाज आएंगे उतनी ही नौकरियां भी बढ़ेंगी। पायलट औरा एयर होस्टेस आएंगे।

    फील्ड स्टाफ की नौकरी बढ़ेगी। रोजगार देने में हिसार एयरपोर्ट भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा। यह एयरपोर्ट हरियाणा के युवाओं को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा। 72 सीटर विमान अयोध्या रवाना हिसार एयरपोर्ट पर सुबह 10.25 बजे हिसार से अयोध्या जाने वाले 72 सीटर विमान को रवाना किया गया।

    विमान हिसार की हवाई पट्टी से उड़कर दो घंटे में अयोध्या की धरा पर लैंड किया। इसमें 70 यात्री गए। बुजुर्ग से लेकर युवा, बच्चे सभी अपने परिवार के साथ श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुए। श्रीराम के नारे के साथ रवाना हुआ।

    दो दिन हिसार एयरपोर्ट से उड़ेगा अयोध्या के लिए विमान

    एलायंस एयर का विमान हिसार एयरपोर्ट से दो दिन उड़ेगा। इसमें शुक्रवार और रविवार का दिन तय किया गया है। 10.35 पर यह विमान हिसार से उड़ेगा और 12.35 पर अयोध्या पहुंचेगा। विमान दिल्ली से हिसार आएगा और शाम को वापस दिल्ली जाएगा।

    इस विमान सेवा के शुरू होने से अभी हिसार एयरपोर्ट अयोध्या के साथ दिल्ली से भी जुड़ गया है। पांच राज्यों के लिए शुरू होनी है विमान सेवा सरकार की तरफ से हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू की है।

    इसमें अयोध्या के लिए चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, जम्मू शामिल है। इन चारों जगह के लिए तीन-तीन फ्लाइट का शेड्यूल बनाया जा रहा है। इसका टाइम टेबल अभी घोषित होना है।

    पीएम ने ठेठ हरियाणा लहजे में की संबोधन की शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण रूप से हरियाणवी शैली में सीधा संवाद किया। उन्होंने हरियाणवी में कहा- म्हारै हरियाणा के धाकड़ लोगां नै राम-राम, ठाढ़े जवान, ठाढ़े खिलाड़ी, ठाढा भाईचारा-यो सै हरियाणा की पहचान।

    यह सुनकर पांडाल में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। उन्होंने हरियाणा के धाकड़ लोगों को राम-राम करते हुए लावणी के अति व्यस्त समय में भारी संख्या में आने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं रामपाल कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते, पढ़ें क्यों 14 साल से चल रहे थे नंगे पांव