Holi 2024: हरियाणा में होली का क्रेज, फायर सिलेंडर बने बच्चों की पहली पसंद; पटाखे बिखेरेंगे प्यार के रंग
Holi 2024 हरियाणा में होली का क्रेज दिखाई दे रहा है। मैजिक ग्लास और फायर सिलेंडर बच्चों की पहली पसंद बने हुए हैं। बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर व गुलाल की धूम है तो साथ ही रंग बिरंगी पोशाक से भी बाजार अटे है। युवा विभिन्न स्लोगनों से सजी ड्रेस पसंद कर रहे है। कपड़ों की दुकानों में भी भीड़ उमड़ने लगी है।

जागरण संवाददाता, हांसी। Holi 2024: रंगों के पर्व होली को लेकर बाजार में दुकानें सज चुकी है। बच्चों में पर्व के प्रति उल्लास देखते ही बन रहा है। दुकानों पर मम्मी-पापा के साथ पहुंच रहे बच्चे पसंदीदा पिचकारी और रंग खरीद रहे है।
उधर मिठाई की दुकानों पर गुजिया और नमकीन की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है। दुकानों पर बधाई के गीत जहां सुनाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर खरीददारी भी तेजी पकड़ने लगी है। इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी।
फेस मास्क का क्रेज
होली में अबीर और गुलाल तो देखने को मिलते ही थे, इस बार होली के कपड़े, पिचकारी, विभिन्न तरीके के कलर के साथ इस बार बाजार में स्पार्कल गन, होली का मैजिक वाला ग्लास, फायर सिलेंडर, ओलंपिक टार्च, होली के अलग-अलग पटाखे, फेस मास्क, बालों के लिए विंग आदि भी बाजार में उपलब्ध है।
शहर में करीब 190 दुकानों पर होली का सामान बेचा जा रहा है। औसतन करीब 40 लाख रुपये मार्केट है। इस बार रंगों एवं पिचकारी ही नहीं ड्रेस और अन्य उपहारों को लेकर भी बदलाव देखने को मिल रहा है।
बाजार में अबीर व गुलाल की धूम व रंगों के 10 से 15 ब्रांड
बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर व गुलाल की धूम है तो साथ ही रंग बिरंगी पोशाक से भी बाजार अटे है। युवा विभिन्न स्लोगनों से सजी ड्रेस पसंद कर रहे है। कपड़ों की दुकानों में भी भीड़ उमड़ने लगी है। पिछले कुछ सालों से गीले की जगह सूखे रंग ने ले ली है। पानी में घुलने वाले रंग भी शहर में बिकते है।
यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet Meeting: 'आचार संहिता के बीच लोगों को न हो कोई परेशानी...', CM नायब के नए मंत्रियों को निर्देश
शहर में ज्यादातर रंग रांची, कोलकाता, दिल्ली, यूपी के साथ गुजरात से भी मंगवाया गया है। बाजार में रंगों के लगभग 10 से 15 ब्रांड है, जिसमें तोता, रंगीला, गणेश, श्रीकृष्ण, हाथी, मंदिर, बाज, फूल, सूरज, बाघ, शेड ब्रांड की बिक्री अधिक हो रही है।
नए गीतों के कैसेट व सीडी की भरमार
रंगों के अलावा बाजारों में पिचकारी, मुखौटों और बैलून की भी खासी बिक्री है। हालांकि इस बार रंगों से कहीं ज्यादा गुलाल को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। दुकानों में फागुन के नए गीतों के कैसेट व सीडी की भरमार है। होली को लेकर हर ओर उमंग देखी जा रही है। होली को लेकर जामताड़ा शहर में रंग गुलाल की दुकानें सजने लगे है।
प्राकृतिक रंग की मांग
दुकानदारों के मुताबिक रंग और गुलाल में लोग हर्बल की डिमांड कर रहें है। क्योंकि यह आसानी से छूट जाता है। हालांकि यह कुछ महंगा है। इनकी कीमत 20 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति पैकेट तक है। लोग केमिकल वाले रंग लेने से बच रहे हैं, क्योंकि इससे एलर्जी का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें: Haryana Sports Associations: खेल संघों पर अब सरकार का पहरा, बिना मान्यता के लगेगा जुर्माना; मनमानी पर लगेगी लगाम
होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में रंग 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक उपलब्ध है। पिचकारी 10 से लेकर 100 रुपये तक एवं चाइनीज पिचकारी 15 से लेकर 150 रुपये तक, बोतल पिचकारी 20 से लेकर 500 रुपये तक उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।