Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार से अयोध्या के लिए आज से मिलेंगी बैक-टू-बैक फ्लाइट्स, शेड्यूल से लेकर टिकट के रेट तक जानिए सबकुछ

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 01:05 PM (IST)

    हिसार से अयोध्या के लिए एलायंस एयर की नियमित उड़ान शुक्रवार से शुरू हो रही है। सप्ताह में दो दिन संचालित होने वाली इस उड़ान की सभी सीटें फुल हैं। हिसार एयरपोर्ट से शुक्रवार और रविवार को विमान उड़ान भरेगा। दिल्ली से हिसार आने और शाम को दिल्ली विमान जाएगा।

    Hero Image
    हिसार से अयोध्या के लिए आज से नियमित उड़ान शुरू हो गई हैं।

    जागरण संवाददाता, हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या की एलायंस एयर की तरफ से उड़ान शुक्रवार से रेगुलर शुरू हो जाएगी। सप्ताह में दो दिन उड़ने वाली उड़ान की सभी सीटें फुल है। हिसार एयरपोर्ट से शुक्रवार और रविवार को विमान उड़ान भरेगा। दिल्ली से हिसार आने और शाम को दिल्ली विमान जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दिल्ली के लिए शुक्रवार और रविवार की टिकट महंगे दामों पर मिली है। इसके लिए आम आदमी को 1,800 रुपये तक अदा करने पड़े हैं। हिसार से अयोध्या सहित पांच राज्यों के लिए उड़ने वाले विमान की सर्विस का 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था।

    उसी के तहत अब सप्ताह में दो दिन विमान उड़ान भरेगा। हिसार एयरपोर्ट को 7,200 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें 2,988 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर हवाई उड़ान को सुविधा देने लिए 10 हजार फीट की हवाई पट्टी बनाई गई है। पीएम ने 14 अप्रैल को हिसार-अयोध्या विमान सेवा को रिमोट बटन दबाकर रवाना किया था।

    ये भी पढ़ें: हरियाणा में 10000 लोगों को मिलेगी नौकरी, हिसार एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा IMC; 4600 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    20 अप्रैल की भी सभी सीटें हो गई फुल एयरपोर्ट से 18 अप्रैल को पहली रेगुलर उड़ान जाएगी। यह विमान दिल्ली से हिसार पहुंचेगा और उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना होगा। शुक्रवार को अयोध्या जाने वाले विमान की सभी सीटें फुल है। एलायंस एयर की वेबसाइट पर इसमें कोई सीट नहीं दिखा रहा है। इसी प्रकार 20 अप्रैल की भी सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।

    अगले सप्ताह फ्लाइट्स के रेट कम होने की उम्मीद

    कंपनी की तरफ से हिसार से शाम को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की टिकट भी बुक की गई है। यह 14 अप्रैल को मिली 1,200 रुपये की टिकट के मुकाबले महंगी मिली। लोगों को इसके लिए करीब 1,800 रुपये तक अदा करने पड़े। वहीं अगले सप्ताह के लिए दिल्ली की टिकट का रेट कम है। अभी दिल्ली जाने वाली सीटें भी लगभग फुल है। लोग हवाई सेवा का काफी उपयाेग कर रहे हैं।

    आईएमसी के लिए बजट पास महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के साथ 2,988 एकड़ में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) के लिए सरकार की तरफ से 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पास हो चुका है। इसको विकसित करने के साथ ही सरकार को

    उम्मीद है कि 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। अमेरिका और जापान के उद्योगपति जमीन मांग रहे हें। आइएमसी में कई उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

    फ्लाइट का शेड्यूल: 

    दिल्ली से हिसार: 9.30 बजे उड़ान भरेगी

    हिसार पहुंचेगी: 10.10 बजे

    हिसार से अयोध्या उड़ान: 10.35 बजे

    अयोध्या पहुंचेगी: 12.35 बजे

    अयोध्या से हिसार की उड़ान: दोपहर 1 बजे

    हिसार पहुंचेगी: दोपहर 3 बजे

    हिसार से दिल्ली: दोपहर 3.25 बजे

    दिल्ली पहुंचेगी: 4.05 बजे