Hisar School Timing Change: हिसार के प्राइमरी स्कूलों में बदली टाइमिंग, पढ़ें अब कितने बजे से लगेंगी क्लासेज
हिसार जिले में गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त के आदेशानुसार सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 31 मई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे। अध्यापकों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, हिसार। गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के प्राइमरी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला उपायुक्त के आदेशों पर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में 31 मई तक परिवर्तन किया गया है।
अब कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे। वहीं अध्यापकों का समय 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया गया है। इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने सभी स्कूलों को सूचना जारी की है।
एचटेट की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी
पिछले सात माह से लंबित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) अब 26 और 27 जुलाई को होगी। इसकी प्रदेश सरकार से अनुमति मिल गई है। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियों में जुटा है। परीक्षाएं इस बार भी गृह जिलों में होगी।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पहले नवंबर-दिसंबर में होनी थी। शेड्यूल बना लिया गया था और आवेदन फार्म भी भरवा लिए गए थे। करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई।
शेड्यूल बनाकर नई तिथियों के लिए किया गया था आवदेन
इसके बाद दो दफा शेड्यूल बनाकर नई तिथियों के लिए आवेदन किया गया मगर सरकार से अनुमति नहीं मिली। कारण यह रहा कि बोर्ड में नियमित चेयरमैन नहीं था। प्रो. डॉ. पवन कुमार के अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी संभालने के बाद प्रकिया को सिरे चढ़ाया गया है। आवेदन प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।