बल्ली वर्सेज बिरजु फिल्म में नजर आएंगे हिसार के प्रदीप सोनी, अभिनय में छोड़ रहे छाप
प्रदीप सोनी एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई फिल्म बल्ली वर्सेज बिरजु में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक अरुण नागर अपनी दो सफल फिल्मों गुर्जर आंदोलन एवं रिस्कनामा के बाद बल्ली वर्सेज बिरजु को दर्शकों के समक्ष लेकर आए हैं

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार निवासी प्रदीप सोनी एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई फिल्म बल्ली वर्सेज बिरजु में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक अरुण नागर अपनी दो सफल फिल्मों गुर्जर आंदोलन एवं रिस्कनामा के बाद बल्ली वर्सेज बिरजु को दर्शकों के समक्ष लेकर आए हैं, जो कि एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक अपने घर में टीवी, कम्प्यूटर या मोबाइल पर देख सकते हैं। कीर्ति मोशन पिक्चर्स और गरुडा सिनेप्लेक्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म बल्ली वर्सेज बिरजु एक फेमिली फिल्म है।
इस फिल्म में हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक किरण कुमार ने बल्ली ताऊ का जबरदस्त रोल अदा किया है, बतौर किरण कुमार यह फिल्म उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, बिरजु की भूमिका नंदेश गुर्जर ने निभाई है, नंदेश गुर्जर की बतौर नायक यह पहली फिल्म है। अभिनेता रजा मुराद मास्टर अतर सिंह की भूमिका में है, जो हमेशा सत्य के पथ पर चलकर जनता की भलाई का कार्य करते है। राजू खेर बिरजु और आरती के पिता की भूमिका में है, उनका यह किरदार दर्शकों के दिलों पर छाप छोड रहा है। रवि वर्मा ने इस फिल्म में धन्ना का रोल प्ले किया है जो कि किरण कुमार का राइट हैंड है।
इस फिल्म में हिसार निवासी प्रदीप सोनी ने हवलदार का रोल निभाया है, उन्होंने अपने किरदार में शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है, जिससे वे दर्शकों पर अपनी छाप छोडऩे में सफल हुए हैं। फिल्म में उन्होंने असिस्टेंड डायरेक्टर का काम भी किया है। उन्होंने बताया कि उनका सपना अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने तथा एक अच्छा अभिनेता बनने का है, जिसे पूरा करने के लिए वे दिन-रात लगे हुए हैं। यह तो बस उनकी शुरूआत है, धीरे-धीरे वे अभिनय की दुनिया में अपने पैर जमाकर हिसार शहर का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।