छात्रों के सिर पर मंडरा रहा खतरा, 118 सरकारी स्कूलों के 298 कमरे अनसेफ
हिसार जिले के 118 सरकारी स्कूलों के 298 कमरे असुरक्षित घोषित किए गए हैं जिससे 33 हजार से अधिक छात्रों की सुरक्षा खतरे में है। दैनिक जागरण की कितने सुरक्षित हैं हमारे स्कूल मुहिम के बाद सरकार ने कार्रवाई की और शिक्षा विभाग ने स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कमरे जर्जर हालत में पाए गए। विभाग ने रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।

चेतन वर्मा, हिसार। जिले के 118 सरकारी स्कूलों के 298 कमरे असुरक्षित है, जिनमें पढ़ने वाले करीब 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों पर खतरे का साया मंडरा रहा है। इसके अलावा 305 कमरे कंडम है, जिनके अंदर बैठना मुनासिब नहीं है।
इतना ही नहीं तीन सरकारी स्कूलों की बाउंड्री, दो स्कूलों की रसोई, दो स्कूलों की स्टोर, चार शौचालय, एक हॉल, दो वॉटर टैंक व एक मिड डे मील की रसोई कंडम है। जिनको इस्तेमाल में नहीं लिया जा सकता है। उपरोक्त आंकड़े डराने वाले हैं। 1 से 10 अगस्त तक दैनिक जागरण ने कितने सुरक्षित है हमारे स्कूल मुहिम चलाई थी, जिसके तहत जिले के कुछ सरकारी स्कूलों के कंडम कमरे से लेकर वहां की मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल कर खबर प्रकाशित की थी।
जिसके बाद सरकार की नींद टूटी और हिसार कार्यकारी डीईओ को आदेश देकर कंडम, अनसेफ से लेकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित स्कूलों की रिपोर्ट मांगी। जब जमीनी हकीकत जानने के लिए शिक्षा विभाग की टीमें जिले के सरकारी स्कूलों में उतरी तो उपरोक्त आंकड़े निकलकर सामने आए।
- खंड - इतने स्कूलों में गई टीमें
- आदमपुर - 12
- अग्रोहा - 3
- बरवाला - 14
- हांसी प्रथम - 14
- बास - 13
- हिसार प्रथम - 17
- हिसार द्वितीय - 27
- नारनौंद - 11
- उकलाना - 7
पहले 43 सरकारी स्कूलों की जुटाई थी रिपोर्ट
शिक्षा निदेशालय के आदेश पर हिसार कार्यकारी डीईओ से कंडम कमरे से लेकर मूलभूत सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर हिसार कार्यकारी डीईओ ने 43 सरकारी स्कूलों की रिपोर्ट तैयार की थी। जिनमें भी 250 से अधिक कमरों की स्थिति खराब बताई थी।
जबकि 29 बरामदें, 7 हाल, 4 वाटर टैंक, 7 शौचालय, 1 स्टोर, एक रसोई व एक मिड डे मील को कंडम बताया था। जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी थी। लेकिन दैनिक जागरण की मुहिम कितने सुरक्षित है स्कूल के बाद 43 से आंकड़ा बदलकर 118 सरकारी स्कूल शामिल हुए, जिनमें 305 कंडम कमरे व 298 कमरे अनसेफ बताया।
कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार वेद दहिया ने बताया कि हमारी तरफ से रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है। जिसमें जिले के 118 सरकारी स्कूल की रिपोर्ट शामिल है। जैसे ही आगामी आदेश आएंगे। वैसे ही कार्रवाई कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।