Hisar News: सरसों के तेल का टैंकर पलटा, मुफ्त तेल की चाह में ग्रामीण बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए, वीडियो वायरल
भिवानी रोहिल्ला गांव के नजदीक मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा एक सरसों के तेल का टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से सरसों का तेल सड़क किनारे बह गया और गड्डो में एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो तेल ढोने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई।

हिसार, जागरण संवाददाता। बालसमंद क्षेत्र में भिवानी रोहिल्ला गांव के नजदीक मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा एक सरसों के तेल का टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से सरसों का तेल सड़क किनारे बह गया और गड्डो में एकत्रित हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो तेल ढोने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों में कोई बाल्टी लेकर तो कोई टोकनी लेकर तेल लेने के लिए मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने जमकर तेल ढोया, हालांकि इस दौरान उन्हें रोका भी जा रहा था। लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे। टैंकर पलटने और ग्रामीणों द्वारा तेल ढोने की वीडियो काफी वायरल हुई। जिसमें दिखा कि सैंकड़ों ग्रामीण बाल्टी, टोकनी और प्लास्टिक की बोतलों में तेल ढोने में लगे थे।
अधिक वजन होने के कारण सड़क किनारे पलटा
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को एक सरसों के तेल से भरा हुआ टैंकर भिवानी रोहिल्ला के नजदीक रोड पर एक नहर पुलिया को पार कर रहा था, इसी दौरान वजन अधिक होने के कारण वह एक तरफ झूक गया और सड़क किनारे पलट गया। टैंकर के पलटने से तेल रिसने लगा। इस दौरान तेल रिसकर नहर में भी गिरने लगा। करीब 30 टन सरसों का तेल इस टैंकर में था।
टैंकर पलटने पर लोगों में तेल लेने की होड़ मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को घटनास्थल से दूर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।