Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hisar Murder Case: सुलझ गई डॉ. भावना की मर्डर मिस्ट्री, अस्पताल का क्लर्क गिरफ्तार; इस बात पर जान का प्यासा बना शख्स

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 02 May 2025 12:31 PM (IST)

    हिसार में एक क्लर्क ने अपनी प्रेमिका डॉक्टर को जलाकर मार डाला। आरोपी उदेश यादव ने भावना यादव पर शादी का दबाव बनाने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और भावना उदेश पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    मुख्य संस्करण : तलाक का बना रही थी दबाव इसलिए लगाई थी आग, डा. भावना को जलाने का आरोपित काबू

    जागरण संवाददाता, हिसार। राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के अनंतपुरा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव की मौत का पर्दाफाश हो गया है। आरोपी रेवाड़ी निवासी उदेश यादव है। वो हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात है। जांच में सामने आया कि डॉ. भावना और आरोपित उदेश प्रेमी-प्रेमिका थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डॉ. भावना उदेश पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उदेश ने 24 अप्रैल को लुदास रोड स्थित किसान आश्रम के पास अपने क्वार्टर में डॉ. भावना पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। बाद में झुलसी हालत में उसे शहर के सोनी बर्न अस्पताल में भर्ती करा भाग निकला था।

    हत्या की जीरो FIR दर्ज

    पता चलने पर डॉ. भावना को उसके स्वजन जयपुर ले गए। वहां एसएमएस अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। राजस्थान पुलिस ने डॉ.भावना की मां गायत्री देवी की शिकायत पर उदेश यादव के खिलाफ हत्या की जीरो एफआईआर दर्ज की थी।

    हिसार पुलिस की हिरासत में उदेश ने बताया कि 23 अप्रैल को डॉ. भावना दिल्ली से हिसार आई थी। यहां पर आने के बाद वह एचएयू में उदेश के क्वार्टर पर गई। वहां पहले शाम और फिर 24 अप्रैल की सुबह उदेश के तलाक देने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। तभी उदेश ने भावना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

    कैसे हुई थी मुलाकात

    25 साल की डॉ. भावना यादव और आरोपित उदेश दोनों पहली बार 2018 में एक शादी समारोह में मिले थे। दोनों में उसी समय जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच उसी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पहले भी कई बार डॉ. भावना आरोपी उदेश से मिलने के लिए हिसार में आई थी। दोनों के बीच फोन पर भी लंबी बातें होती रहती थी। डॉ. भावना आरोपी उदेश पर तलाक देने का दबाव बना रही थी।

    यह भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम की 11 साल की सजा होगी माफ? पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट 21 जुलाई को करेगा फैसला