Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 2 भवन किए सील

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:20 PM (IST)

    हिसार नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भवनों को सील कर दिया और तीन भवनों से मौके पर ही टैक्स वसूला। निगमायुक्त नीरज ने बताया कि यह कार्रवाई बकाया टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ की गई है और शहरवासियों से समय पर प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रॉपर्टी टैक्स पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 2 भवन सील

    जागरण संवाददाता, हिसार।   नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मामले में बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो भवनों को सील किया वहीं तीन भवनों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मौके पर भरवाया गया। इसको लेकर पिछले डायरेक्टर के साथ बैठक हुई थी और उसमें कार्रवाई के आदेश हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव संजय शर्मा ने बताया कि पिछले लम्बे समय कुछ भवन स्वामी ने प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा करवाया था। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार और उप-निगमायुक्त के दिशा-निर्देश पर नगर की गई।

    इस दौरान सचिव राहुल सैनी, जेई राजकुमार, तहबाजारी इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा सहित प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।  बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर टीम ने 5 भवनों पर कार्रवाई की। सबसे पहले टीम सिविल अस्पताल के सामने बनी मार्केट में एक भवन पर पहुंची जिसमें शराब का ठेका चल रहा है। जिसका बकाया प्रापर्टी टैक्स एक लाख 26 हजार रुपये था। इसका भवन स्वामी ने बकाया पूरा प्रॉ पर्टी टैक्स मौके पर ही भर दिया।

    इसके बाद टीम नई अनाज मंडी के सामने बने भवन पर पहुंची जहां पर चल रहे ठेके को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इसके साथ ही नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। सील करने के कुछ समय पश्चात भवन मालिक के द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स 72 हजार 800 रुपये भर दिया।

    इसके बाद नगर निगम की टीम ठंडी सड़क पुराने सोहन सिनेमा के सामने के भवन का सील कर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। जिसका प्रापर्टी टैक्स 3 लाख 6 हजार 600 रुपये था। इसके पश्चात टीम कैम्प चौक के नजदीक के मैरिज पैलेस में पहुंची टीम के पहुंचने पर भवन मालिक ने मौके पर बकाया 12 लाख 56 हजार रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया।

    इसके बाद टीम दिल्ली रोड जिंदल पुल के नजदीक भवन पहुंची जिसमें शराब का ठेका चल रहा था। टीम के पहुंचे पर भवन स्वामी ने मौके पर बकाया 82 हजार 200 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया।

    हिसार नगर निगम निगमायुक्त नीरज ने बताया कि शहरवासी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स समय पर भरें नहीं तो भवन सिलिंग की कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई टैक्स नहीं भरेगा तो कार्रवाई की जाएगी।  

    comedy show banner
    comedy show banner