Move to Jagran APP

Hisar Lockdown : फल, सब्जी, दूध व करियाने के सामान की होम डिलीवरी के लिए करें कॉल

अगर आप लॉकडाउन के चलते बाजार में नहीं जा पा रहे या नहीं जाना चाहते तो आपके घर पर ही सामान मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए फोन नंबरों पर कॉल करनी होगी

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 06:24 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 06:24 PM (IST)
Hisar Lockdown : फल, सब्जी, दूध व करियाने के सामान की होम डिलीवरी के लिए करें कॉल
Hisar Lockdown : फल, सब्जी, दूध व करियाने के सामान की होम डिलीवरी के लिए करें कॉल

हिसार, जेएनएन। अगर आपके घर में फल, सब्जियां और करियाने के सामान की जरूरत है और आपको सामान उपलब्‍ध नहीं हो पा रहा है। अगर आप लॉकडाउन के चलते बाजार में नहीं जा पा रहे या नहीं जाना चाहते तो आपके घर पर ही सामान मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए फोन नंबरों पर कॉल करनी होगी और सामान घर पहुंचेगा।

loksabha election banner

करियाने के सामान के लिए

- अरहम सुपर स्टोर, एमसी कालोनी (9992122932)

- कटला रामलीला के समीप स्थित छोटू डिपार्टमेंटल स्टोर (94164-36752)

- कैंप चौक स्थित शिव शक्ति एंटरप्राइजेज (01662-224535)

- दिल्ली गेट स्थित केशोराम देवराज (92159-10555 व 92540-10555)

- आर्य बाजार स्थित चिमन लाल राजकुमार (90347-89992)

- गांधी चौक स्थित विजय कुमार रमेश कुमार (98960-76860)

- मै. भगवान दास पवन कुमार, पुरानी अनाज मंडी (दाल, चावल, आटे के थोक विक्रेता)- (9416650111)

- चौधरी डिपार्टमेंटर स्टोर, पटेल नगर (7206066660)

घर पर दूध मंगाने के लिए

- कामधेनू फार्म के विक्रम कुमार (97291-19265)

- कामधेनू फार्म के डा. अरङ्क्षवद कुमार (83979-82824)

- पैक्ड दूध के लिए वीटा मिल्क मैनेजर अशोक भारती (98966-95020)

फल व सब्जियों के लिए

- मार्केङ्क्षटग बोर्ड के सहायक सचिव अजमेर (70150-37015)

- हिसार फ्रेश (फल, सब्जी व खाद्य सामग्री)-  8607444111

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन- 100, 01662-237150, 88140-57100 तथा 88140-58100

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्पलाइन- राज्य स्तर पर 85588-93911, जिला स्तर पर 01662-278113, 70278-30252

एंबुलेंस- 108

जिला आपदा कंट्रोल रूम- 01662-231137

जिला कॉल सेंटर- 1950 (लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं व जिज्ञासाओं के लिए)

वॉलेंटियर्स व एनजीओ हेल्पलाइन- 01662-225097 तथा 98120-27770

15 घंटे की ड्यूटी, जिले की स्थित पर नजर और सटीक रिपोर्ट की जिम्मेदारी निभा रहे सिटीएम

हिसार : कोरोना वायरस को लेकर जहां अधिकांश डिपार्टमेंट बंद हैं, तो कुछ महकमे ऐसे भी हैं जिनका काम जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बीत रहे हैं बढ़ता ही जा रहा है। सभी विभागों और उपायुक्त के बीच में कड़ी का काम करने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अश्वीर नैन कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी कोविड-19 के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई में निभा रहे हैं। लगातार 15 से 16 घंटे के काम की व्यस्तता और सभी कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर काम करवाने के साथ खुद को भी सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है। वह रोजाना सुबह छह बजे उठते हैं, रोजाना की तरह ही सबसे पहले सिटीएम के दिन की शुरुआत टहलने के साथ होती है। इसके बाद कुछ योग क्रियाओं के माध्यम से दिन के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से खुद को तैयार करते हैं। इसके बाद समाचार पत्र के साथ खुद को अपडेट करने के लिए आधा घंटे का समय बिताते हैं। इसके बाद तैयार होकर वह आजकल नौ बजे ही दफ्तर पहुंच जाते हैं।

सुबह से ही कोविड-19 को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती है। एक दिन पहले जो आदेश दिए गए हैं उनकी पालना ठीक से हुई या नहीं। जिन-जिन विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं उनसे सामंजस्य स्थापित कर रिपोर्ट मंगाना। ताकि उच्चाधिकारियों को हर दिन की रिपोर्ट से अपडेट कर सकें। इसके बाद कुछ देर व हेल्पलाइन नंबर का भी स्टेटस जानते हैं ताकि वह जान सकें कि कहीं किसी प्रकार से लोगों को दिक्कत तो नहीं आ रही है। शहर में लॉ एंड आर्डर के लिए किस प्रकार से स्थिति को कायम रखना है, कहीं कमी है तो स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित करने जैसे अहम कार्य सिटी मजिस्ट्रेट अश्वीर नैन कर रहे हैं। वह कहते हैं कि 15 से 16 घंटे काम करने से कुछ नहीं होता बल्कि आज तो लोगों के साथ उनके लिए काम करने का समय है। वह लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि घर पर ही अधिक से अधिक रहें। इसके साथ ही ऐसे समय में कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को भी मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करने की हिदायत रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.