Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का तोहफा! राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए चलेगी हिसार-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के उम्मीदवारों के लिए हिसार-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। हिसार से खातीपुरा के लिए 13 सितंबर को रात 8 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 4 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। वापसी में खातीपुरा से 14 सितंबर को शाम 6.30 बजे ट्रेन चलकर रात 1.10 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी और इसमें 15 डिब्बे होंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हिसार। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

    परीक्षार्थियों के लिए चलेगी हिसार-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04707/04708 हिसार-खातीपुरा, परीक्षा स्पेशल रेलसेवा की सुविधा दी जाएगी।

    गाड़ी संख्या 04707 हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13 सितंबर को हिसार से रात 8 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 04 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04708 खातीपुरा-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को खातीपुरा से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 01.10 बजे हिसार पहुंचेगी।

    यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई एवं दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 13 द्वितीय साधारण श्रेणी व दो गार्ड डिब्बों सहित 15 डिब्बे होंगे।

    निरंकारी संत समागम को लेकर तैयारियां शुरू, ट्रेन के ठहराव की मिशन को मिली मंजूरी

    वही दूसरी ओर समालखा में भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर छह अक्टूबर से सात नवंबर तक 52 ट्रेनों का ठहराव होगा।

    उक्त जानकारी देते हुए संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि भोड़वाल माजरी में 78 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक होगा, जिसको लेकर संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, भोड़वाल माजरी में तैयारियां शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत समागम को लेकर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई रेल गाड़ियों का ठहराव किया है, जिसमें जम्मू तवी-अजमेर एवं बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ रेल सेवा का छह अक्टूबर से सात नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव होगा।

    रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर सेवा छह अक्टूबर से सात नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर रात 2.20 बजे रुकेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी भोड़वाल माजरी स्टेशन पर रात 22.25 बजे आएगी। वर्तमान में इस ट्रेन का हरियाणा के करनाल, अंबाला कैंट, गुरुग्राम और रेवाड़ी जंक्शन पर ठहराव होता है।

    बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ गाड़ी संख्या 22451 छह अक्टूबर से सात नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर सुबह 11.13 बजे आएगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस छह अक्टूबर से सात नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर सुबह 7:58 बजे रुकेगी। वर्तमान में इस ट्रेन का हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल और अंबाला कैंट जंक्शन पर ठहराव है।