Hisar: साइकिलिंग कर रहे फतेहाबाद के डीएसपी की सड़क हादसे में हुई मौत, अग्रोहा मोड़ नहर के पास घटी घटना
हिसार में साइकिलिंग कर रहे फतेहाबाद के डीएसपी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम करीब पांच बजे जैसे ही अग्रोहा मोड़ नहर के पास पहुंचे तो पीछे से कार ने टक्कर मार दी।

जागरण संवाददाता, हिसार: फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के डीएसपी चंद्रपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। डीएसपी को साइकिलिंग का शौक था और रोजाना की तरह शाम को साइकिलिंग करते हुए अग्रोहा होकर हिसार की तरफ आ रहे थे। शनिवार शाम करीब पांच बजे जैसे ही अग्रोहा मोड़ नहर के पास पहुंचे तो पीछे से कार ने टक्कर मार दी, जिससे डीएसपी चंद्रपाल साइकिल सहित दूर जाकर गिर गए। घायल को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
वहीं डीएसपी की मौत के बाद पुलिस एक्शन में आई और डीएसपी को टक्कर मारने वाली वाहन की पहचान की। डीएसपी को राजस्थान नंबर की वैगनार कार ने टक्कर मारी थी जो अग्रोहा से करीब सात किमी दूर गांव सादरवास के खेतों में खड़ी मिली।
गाड़ी को खेतों में खड़ी कर फरार हुआ चालक
कार का शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। कार चालक गाड़ी को खेतों में खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस गाड़ी की तलाशी लेकर दस्तावेज से पता लगाने में जुटी है कि टक्कर मारने वाला व्यक्ति कौन है, कहीं इसकी डीएसपी के साथ कोई रंजिश तो नहीं है। वहीं डीएसपी की मौत का समाचार मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।
डीएसपी चंद्रपाल की मौत के बाद एसपी आस्था मोदी पुलिस बल के साथ पहुंची। घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं आसपास जो लोग थे उनके बयान भी लिए। लोगों ने बताया कि फतेहाबाद से डीएसपी चंद्रपाल अपनी साइकिल से आ रहे थे और हिसार की तरफ जा रहे थे। पीछे से एक आई एक कार ने टक्कर मारी है। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मोर्चरी में रखवाया गया शव
डीएसपी का शव मोर्चरी में रखवाया गया और पुलिस महकमें के कर्मचारी, स्वजन और डीएसपी के गांव से सैकड़ों लोग अग्रोहा मेडिकल कालेज में जुटना शुरू हो गए हैं। डीएसपी बिश्नोई समाज से संबंध रखते थे और वह एक पर्यावरण प्रेमी थे। वह मिलनसार थे और लोगों के दुख -सुख में शामिल होते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।