हिसार में बंद कमरे से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस को लगा दी फोन; जब गेट खोला तो पैरों तले खिसक गई जमीन
हिसार के राजाराम गार्डन कॉलोनी में एक 23 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जो लांधड़ी गांव का रहने वाला था। पुलिस को पड़ोसियों ने बदबू आने की सूचना दी। जांच में पता चला कि अभिषेक अपने दोस्त अमन के कमरे में आया था जिसके बाद वह गायब हो गया था।

जागरण संवाददाता, हिसार। कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी में बुधवार सुबह बंद आवास में 23 साल के युवक का शव सड़ी-गली हालत में मिला। मृतक की पहचान लांधड़ी गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई। बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना आजाद नगर थाना पुलिस को दी।
पता चलने पर आजाद नगर थाना और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आई। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। मृतक के पिता कैलाश ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस मृतक के स्वजनों के बयान पर कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस की की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आजाद नगर एरिया में रहने वाले अमन का राजाराम गार्डन कॉलोनी में दो कमरों का मकान है। नौ अगस्त को वह कमरों की सफाई करने के बाद एक कमरे को ताला लगाकर चला गया था।
बताया जाता है कि लांधड़ी निवासी अभिषेक और अमन दोनों दोस्त हैं। वह कई बार अमन के पास आया था। नौ अगस्त को अभिषेक वहां पर दिखाई दिया था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। बुधवार सुबह पड़ोसियों को बंद आवास से बदबू आने लगी। फिर पड़ोस में रहने वालों ने डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो अभिषेक का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और शरीर में कीड़े चल रहे थे। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था। पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह बंद आवास से बदबू आने लगी तो इस बारे में पुलिस को अवगत करवाया और मकान मालिक को सूचना दी।
पता चलने पर मकान मालिक भी मौके पर पहुंचा। आजाद नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान मृतक के स्वजन भी पहुंच गए। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, आजाद नगर थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।