Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Green City Clean City: हिसार निगम ने बनाई इंदौर की तर्ज पर योजना, बाजार बंद होते ही रात को शुरू होगी सफाई

    By Pawan KumarEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 11:22 AM (IST)

    हिसार में राजगुरु मार्केट सहित शहर के अन्य बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था बनाई जा रही है। रात को दुकानें बंद होने के बाद हर बाजार में साफ-सफाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिसार निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने हिसार में रात्रिकालीन सफाई की बनवाई व्यवस्था।

    हिसार, पवन सिरोवा। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर की तर्ज पर अब हिसार के बाजारों में भी रात को सफाई होगी। राजगुरु मार्केट सहित शहर के अन्य बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था बनाई जा रही है। रात को दुकानें बंद होने के बाद हर बाजार में साफ-सफाई की जाएगी। जिससे सुबह के समय गंदगी पसरी नजर न आए। रात्रिकालीन सफाई के लिए नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने निगम ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना को दिशा निर्देश दिए। ताकि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य शाखा के माध्यम से शहर को साफ व स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा सकें। ऐसे में अब आगामी समय में रात्रिकाली सफाई की व्यवस्था लागू की जाएगी। ऐसे में सुबह जब व्यापारी बाजार में आएंगे तो उन्हें बाजार साफ नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वाइंट कमिश्नर ने सभी सफाई कर्मियों की मांगी लिस्ट

    कमिश्नर की प्लानिंग को सिरे चढ़ाने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना स्वास्थ्य शाखा के सभी सहायक सफाई निरीक्षकों से दरोगाओं और उनके अंतर्गत उनको चिह्नित किए गए क्षेत्रों में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है। ताकि आला अफसर आगामी समय में औचक निरीक्षण कर यह देख सकें कि वे कर्मचारी फील्ड में है या नहीं। ऐसे में अब शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पर नगर निगम प्रशासन ने फोकस किया है। जेसी ने वाहनों की भी नंबर के साथ लिस्ट मांगी है कि कौन से वाहन से किस क्षेत्र में कचरा संग्रहण किया जा रहा है।

    रात को सफाई की यह भी अहम वजह

    बाजारों में दिनभर ग्राहकों की आवाजाही रहती है। रात करीब 10 बजे तक बाजारों में लोग रहते है। दुकानदार जब रात के समय दुकानें बंद करते है तो अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान का कचरा सड़कों पर फेंक देते हे। इस कारण बाजारों में गंदगी पसरी रहती है। सुबह कचरा लोगों की परेशानी का सबब भी होता है। ऐसे में जब बाजार पूरी तरह बंद हो जाएंगे तो वहां पर सफाई होगी। इस व्यवस्था से सुबह के समय जब बाजार खुलेगा तो बाजार पूरी तरह से साफ नजर आएंगे। इससे व्यापारियों में भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

    ट्रैफिक की समस्या का नहीं करना पड़ेगा सामना

    राजगुरु मार्केट से लेकर आसपास के बाजारों में दिनभर बड़े स्तर पर ट्रैफिक होता है। बार बार बाजारों में जाम की स्थिति रहती है। सांय को तो ट्रैफिक ओर बढ़ जाता है। ऐसे में बाजारों में रात को सफाई का विकल्प बेहतर रहेगा। ताकि ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    पार्षदों के आरोप फील्ड में नहीं दिख रहे कई सफाई कर्मचारी

    वर्तमान में नगर निगम में करीब साढ़े 750 सफाई कर्मी है। वीरवार को सब कमेटी की मीटिंग के बाद कमिश्नर से हुई बातचीत में पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत से सफाई कर्मी उन्हें फील्ड में नजर ही नहीं आ रहे है। कई तो ऐसे भी है जो कभी कबार ही नजर आते है। ऐसे में इन कर्मचारियों को देखा जाए कि वे वास्तव में फील्ड में है भी या नहीं।

    अधिकारी के अनुसार

    शहर के बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्लानिंग की गई है। ज्वाइंट कमिश्नर की मानिटरिंग में यह व्यवस्था की जाएगी।

    --- प्रदीप दहिया, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।