Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hissar College Admission: दाखिले के लिए दो दिन शेष, गवर्नमेंट वूमन कॉलेज में 45 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली

    हिसार के कॉलेजों में दाखिले के लिए अब केवल दो दिन शेष हैं। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने रिक्त सीटों को भरने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया था। फतेहचंद कॉलेज और गवर्नमेंट वूमन कॉलेज जैसे संस्थानों में कई कोर्सेज में अभी भी सीटें खाली हैं। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय भी 29 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों को भरने का अवसर दे रहा है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के कॉलेजों में 29 अगस्त तक ले सकते हैं एडमिशन

    जागरण संवाददाता, हिसार। कॉलेजों में दाखिले के लिए दो दिन शेष है। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में रिक्त सीटों को देखते हुए दाखिले के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया था। जिसमें अब महज दो दिन शेष है। इसके बाद कॉलेजों में दाखिला लेने का अवसर नहीं मिल पाएगा। कॉलेजों में इस बार कई कोर्सेज में सीटें रिक्त पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहचंद कॉलेज, गवर्नमेंट वूमन कॉलेज, इंपीरियल कॉलेज, जाट कॉलेज, ओडीएम कॉलेज सहित डीएन कॉलेज व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में भी कई कोर्सेज में सीटें रिक्त है। गवर्नमेंट वूमन कॉलेज में तो कुल 960 सीटों में से अब तक 524 सीटों पर ही दाखिले हो पाए है, जबकि 436 सीटें अभी भी रिक्त है यानि 45.41 प्रतिशत सीटें रिक्त पड़ी है। इसके अलावा फतेहचंद महाविद्यालय में कुल 1200 सीटों में से 757 सीटों पर ही दाखिले हुए है।

    कोर्स  कुल सीटें दाखिले हुए

    बीए - 600 306 294

    बीए सेल्फ फाइनेंस - 60 48 12

    बीकाम सेल्फ फाइनेंस - 300 240 60

    बैचलर आफ लाइफ साइंसेज एडिड - 70 31 39

    बैचलरी आफ लाइफ - 40 32 08

    साइंसेज सेल्फ फाइनेंस बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस -130 100 30

    कुल - 1200 757 443

    गवर्नमेंट वूमन कॉलेज

    कोर्से कुल सीटें दाखिले हुए रिक्त सीटें

    बीए 400 286 114

    बीए मेजर इन इकनॉमिक्स 40 23 17

    बीए मेजर इन ज्योग्राफी 40 12 28

    बीकॉम 240 101 139

    बीबीए 40 24 16

    बीएससी फिजिकल साइंस 160 39 121

    बीएससी लाइफ साइंस 40 39 01

    कुल 960 524 436

    रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग 29 को: नरसी

    गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले के विद्यार्थियों को एक ओर मौका दिया है। विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों में 29 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग होगी। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी विवि के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने संबंधित कोर्सों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय में पहले से आवेदन दाखिल किया हुआ है। उन्हें नया आवेदन दाखिल करने वाले की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसलिंग संबंधित विभागों में होगी।

    एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 10, एमटेक इनवायर्नमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग में 15, एमटेक जियो इंफोर्मेटिक्स में चार, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 15, एमटेक प्रिंटिंग टेक्नोलाजी में 9, एमबीए में एक, एमबीए मार्केटिंग में दो, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस में 13, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में 6, एमबीए हेल्थकेयर में 12 तथा इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए में दो सीट, इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए में 01 सीट रिक्त है।