हिसार में बेटी की शादी के घर पर रखे हुए थे सोने के जेवरात, चोर कर ले गया चोरी
हिसार के न्यू मॉडल टाउन में दिनदहाड़े एक घर में चोरी हुई जिसमें चोर लाखों रुपये के सोने के जेवरात और अन्य सामान ले गए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। रेखा नामक महिला जिनके पति का देहांत हो चुका है दोपहर में घर से बाहर गई थीं और लौटने पर उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हिसार। शहर के न्यू माडल टाउन में बुधवार दिनदहाड़े एक आवास में चोरी की वारदात हुई। चोर मुख्य गेट के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर घुसा और लाखों रुपये के सोने के जेवरात के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गया। जिस समय वारदात हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। पता चलने पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल आरंभ की।
डेढ़ से चार बजे के बीच हुई चोरी की वारदात
न्यू माडल टाउन की रहने वाली रेखा ने बताया कि करीब छह माह पहले पति संजय का देहांत हो गया था। उन्होंने बताया कि बेटा गुजरात और बेटी गुरुग्राम में पढ़ती है। बेटी की शादी के लिए सोने के जेवरात खरीदे थे। जिन्हें घर के अंदर बैड में रखा हुआ था।
दोपहर करीब डेढ़ बजे किसी काम से घर से बाहर गई हुइ थी। घर पर कोई नहीं था तो मुख्य गेट पर ताला लगाकर चली गई। चार बजे जब घर आई तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा था।
रेखा ने बताया कि चोर लाखों रुपये के सोने के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर ले गया। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।