हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का काम जारी, रनवे की फाइनल लेयर बाकी, बाउंड्री वाल बनने का इंतजार
महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च तक पूरा होगा। अभी रनवे के साथ बाउंड्री वाल का काम चल रहा है। करीब 17 करोड़ की लागत से यह काम चल रहा है। बाउंड्री वाल का काम खत्म होते ही रनवे पर फाइनल लेयर बिछाई जाएगी

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में बन रहे महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे का काम मार्च तक पूरा होगा। रनवे पर फाइनल लेयर बनना बाकी है। अभी रनवे के साथ बाउंड्री वाल का काम चल रहा है। करीब 17 करोड़ की लागत से यह काम चल रहा है। बाउंड्री वाल का काम खत्म होते ही रनवे पर फाइनल लेयर बिछाई जाएगी ताकि इसके बाद रनवे की पूरी सुरक्षा की जा सके।
फाइनल लेयर बिछने के बाद ही रनवे पर लाइटों को फिट किया जाएगा। सिविल एविएशन हरियाणा के एग्रीमेंट के अनुसार अक्टूबर तक रनवे का काम पूरा हो जाना था मगर दूसरे चरण में कुछ नए कार्यों को जोड़ने के कारण इसकी लागत में बढ़ोतरी हुई है और समय भी ज्यादा लगेगा। दूसरे चरण की डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है। साथ ही विकास कार्य पर आने वाली लागत को बढ़ाकर 245.15 करोड़ रुपये हो गई है।
बता दें कि अक्तूबर 2020 में एयरपोर्ट के दूसरे चरण के कार्यों का शुभारंभ किया गया था। दूसरे चरण के लिए 179.86 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। इसके तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना था। मगर अगस्त 2021 में कुछ और कार्यों को शामिल कर लिया, जिसमें आइसोलेटेड बे, रेसा, ब्लास्ट पैड, जीएसई एरिया, कार्गों एप्रन शामिल है। इस साल के अंत तक जीएसई एरिया, एप्रन, रेसा, ब्लास्ट पैड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। आईसोलेशन बे, आईसोलेशन बे एंड लिंक टैक्सी, कार्गों एप्रन एंड कार्गों एप्रन लिंक टैक्सी, लिंक टैक्सी सहित रनवे का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरे करने का टारगेट है।
एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के अंदर चारों तरफ पैरामीटर रोड बनाया जाएगा। इसका एंग्रीमेंट पास हो गया है। इस पर करीब 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह रोड चार मीटर चौड़ा होगा। इस रोड का इस्तेमाल एयरपोर्ट की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के लिए किया जाता है। सुरक्षाकर्मियों का वाहन इस रोड पर गश्त करता है। सुरक्षा के लिहाज ने पैरामीटर रोड पर 29 वाच टावर भी बनाए जाएंगे।
- रनवे, पीटीटी, लिंक टैक्सी, ब्लास्ट पैड, रेसा, अप्रोन, ग्रेडिड प्रार्शन, जीएसइ एरिया, कार्गों अप्रोन एंड कार्गों अप्रोन लिंक टैक्सी, आईसोलेशन बे एंड आइसोलेशन बे लिंक टैक्सी, कैट आई लाइट
---पैरामीटर रोड का एस्टीमेंट पास हो गया है। बाउंड्रीवाल के साथ-साथ चार मीटर चौड़ा पैरामीटर रोड बनेगा। इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा।
- रजनीश सिंह, एक्सईएन, बीएंडआर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।